redmi का पहला लेपटॉप 3 अगस्त को भारत में होगा लॉन्च , जानिए इसके कुछ जरुरी फीचर के बारे में

xiaomi का सब ब्रैंड redmi भारत में अगले महीने अपना पहला लेपटॉप लॉन्च करने वाला है ब्रैंड का लॉन्च होने वाला नया लेपटॉप रेडमी बुक सीरीज का हिस्सा है और इसे अगले हफ्ते 3 अगस्त को लॉन्च होगा लेकिन अभी कंपनी की और से प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं बताई है लेकिन टीजर से कुछ जानकारी जरूर सामने आयी है 

xiaomi इंडिया के टिवटर अपर अपकमिंग रेडमी बुक का टीजर पोस्ट हुआ है इसके साथ ही कंपनी की वेबसाइट पर एक डेडिकेट पेज भी बनाया गया है इसके साथ ही रेडमी के टिवटर हेंडल से भी कुछ जानकारी मिली है


जारी हुए टीजर में लेपटॉप का डिजाइन दिखाई दे रहा है इसमें लेफ्ट और राइट में थोड़े बेजल्स दिखाई दे रहे है इसके साथ हो टॉप में इंटीग्रेटेड वेबकेम के साथ मोठे बेजल्स मिल रहे है और स्क्रीन के निचे सेंटर रेडमी वेडिंग नजर आ रही है कंपनी की वेबसाइट पर जारी किये गए डेडिकेटड पेज में ये जानकारी मिली है की अपकमिंग लेपटॉप चारकोल ग्रे कलर ऑप्शन में पेश  किया जा रहा है इसमें 11th gen इंटेल मौजूद है 

इसके साथ ही टिवटर पर कंपनी ने हिंट देते हुए डिस्प्ले का साइज भी कन्फर्म हो गयी है ये नया लेपटॉप 39.62cm डिस्पली के साथ होगा इसकी बिक्री ई कॉमर्स प्लेटफार्म ,फ्लिपकार्ट से होगी 

कंपनी ने अभी भारत में 13,999 रूपये की शुरुआती प्राइस में एडमी नोट 10t 5g फोन लॉन्च हुआ है इसमें डीमेंसिटी 700 प्रोसेसर ,90hz रिफ्रेश रेट और 5000mah की बैटरी मौजूद है 
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Bollywood Remind इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें. इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/37bb1rb

Related Posts:

0 comments: