इस बैडमिण्टन स्टार को मिला अपने सपनों का राजकुमार,16 दिसम्बर को लेगी सात फेरे......

आज हम आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आये है एक स्टार की जो भारतीय बैडमिंटन टीम की शानदार ​खिलाड़ी हैं,और उन्हौंने भारत को ओलंपिक सहित कई गेम्स में पदक दिलाए हैं। 


जी हां भारतीय महिला खिलाड़ी साईना नेहवाल ने शादी करने का फैसला कर लिया है।


साईना नेहवाल विवाह बंधन में बंधने जा रही ​है और  उन्हौंने बैडमिंटन खिलाड़ी पी.कश्यप में अपने सपनों का राजकुमार दिखा है। 


साईना साल के अंत में 16 दिसंबर तक विवाह सूत्र में बंधेगी और फिर इसके बाद 21 दिसंबर को शादी समारोह आयोजित किया जायेगा। 


पी.कश्यप भारतीय बैडमिंटन गेम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे हैं, उन्हौंने 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल भी जीता है।


काफी सालो तक एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों ने शादी का फैसला लिया साईना और कश्यप दोनों ही हैदराबाद के रहने वाले हैं।




from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2xLt8mj

Related Posts:

0 comments: