चीन के वुहान शहर में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या में अचानक से उछाल देखने को मिला है।

वुहान में कोरोना से मरने वालों की संख्या के 50 फ़ीसदी से अधिक का उछाल देखने को मिला है चीन की वुहान ही वोजगह है जहाँ सबसे पहले कोरोना वायरस का संक्रमण के मामला सामने आया था वुहान में कोरोना वायरस के कारण संख्या 50 फ़ीसदी से बढ़कर 3869 हो गई है सूबे के कुल मामलों की संख्या 325 नए मामले जुड़ने के बाद यह संख्या 50333 हो गई है वहीं मरने वालों की संख्या 1290 से बढ़कर 3869 हो गई आपको बता दें कि 50% से अधिक की छलांग है।

वुहान के अधिकारियों द्वारा 16 अप्रैल को जारी आधिकारिसूचना के अनुसार मरने वालों की संख्या में वृद्धि के चार विशिष्ट कारण है इस बीमारी ने 2172000 से अधिक लोगों को संक्रमित किया है और वैश्विक स्तर पर 1,46201 लोग मारे गए हैं अधिसूचना में डाटा विसंगतियों के चार कारण बताए गए हैं चीन की ओर से बताए गए कारणों में सबसे पहले है कि महामारी के प्रारंभिक चरण में रोगियों की बढ़ती संख्या ने चिकित्सा संसाधनों और चिकित्सा संस्थान की प्रवेश क्षमता पर असर डाला रोगियों को अस्पताल में इलाज के बिना ही घर में मृत्यु हो गई।

इसका दूसरा कारण यह बताया गया क्या हॉस्पिटल अपनी क्षमता से अधिक लोगों का इलाज कर रहे हैं लगभग हर किसी को बचाने की कोशिश कर रहे थे ऐसे मामलों की गलत रिपोर्टिंग भी हुई है चीन के अनुसार तीसरा कारण है कि वहां रोगियों की तादाद में तेजी से इजाफा देखा गया ऐसे में हुबेई प्रांत के वुहान शहर के वह अस्पताल जो या तो प्राइवेट है या फिर किसी कंपनी से संबंध है उनसे भी इलाज की शुरुआत की गई ऐसे में सूचना वो महामारी के सुचना नेटवर्क से जुड़ नहीं पाई थी इसके साथ ही समय पर उनका डाटा भी को भी रिकॉर्ड नहीं कर सके थे।

चौथा मरने वाले रोगियों में से कुछ पंजीकृत जानकारी अधूरी थी रिपोर्टिंग में दोहराव और गलतियां भी थी कोरोना वायरस के कारण वुहान और चीन में वास्तविक मौत पर कुछ पश्चिमी देशों ने सवाल उठाए हैं वहीं चीन अधिकारी ने संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए उपचारपर पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के अनुच्छेद 38 के तहत अधिसूचना जारी की है जो ये निर्धारित करती है कि संक्रामक रोग बीमारी की स्थिति की सूचना समय पर और सही तरीके से जारी की जाएगी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/34LpGHC
0 comments: