OMG!! बिग बी भी आये #Metoo के लपेटें में,बिग बॉस की इस एक्स कंटेस्टेंट ने लगाया बड़ा आरोप !!

#MeToo कैंपेन के तहत बॉलीवुड के बड़े चेहरों का नाम सामने आया है जिसमे कई बड़ी हस्तिया शामिल है।


अब इस लिस्ट में बिग बी यानी अमिताभ बच्चन का नाम भी सामने आ गया है बिग बॉस की इस एक्स कंटेस्टेंट  ने ट्वीट करके बिग बी के बारे में ये बाते बोली है।


अमिताभ पर मशहूर हेयर स्टाइलिश और 'बिग बॉस सीजन 6' की कंटेस्टेंट सपना भवनानी ने आरोप लगाया है।


दरअसल ​बिग बी ने अपने बीते जन्मदिन पर #me too अभियान का समर्थन ​किया था। उन्होंने ट्वीट कर महिलाओं के समर्थन में अपनी बात कही थी।


बिग बी के ट्वीट को रीट्वीट कर सपना ने जवाब दिया कि," अब तक का सबसे बड़ा झूठ है  सर की फिल्म 'पिंक' रिलीज हो चुकी हैअब आपकी सामाजिक कार्यकर्ता वाली छवि भी बहुत जल्दी जाने वाली है सच सबके सामने जल्दी आ जाएगा उम्मीद कर रहूं कि आप अपने हाथ चबा रहे होंगे क्योंकि अब आपको अपने नाखून भी कम पड़ जाएंगे."

इस संबंध में उन्होंने आगे लिखते हुए दावा किया, "मैंने निजी तौर पर अमिताभ बच्चन के बारे में ऐसी बहुत सारी कहानियां सुनी हैं. बच्चन के सेक्शुअल मिसकंडक्ट के बारे में मैंने बहुत सी कहानियां पढ़ी हैं और उम्मीद है कि वे महिलाएं जल्द सामने आएंगी."



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2PxIpy2

Related Posts:

0 comments: