नासा के चाँद पर जाने के झूठ का पर्दाफाश करने की रूस ने तगड़ी चेतावनी

रूस और अमरीका आपस में एक दूसरे को फूटी आँख नहीं सुहाते ये तो सारी दुनिया जानती है। 


अब रूस इस बात की जाँच करने की बात कही है की क्या अमेरिकी वाकई चाँद पर गए थे और अब इस बात का पता रूसी एजेंसी लगाएगी। 


रूसी स्पेस  एजेंसी रॉसकॉसमोस के चीफ दिमित्री रोगोजिन ने ट्विटर पर एक विडियो पोस्ट कर कहा हमने लक्ष्य तय किया है की चाँद तक उड़ान भरे और इस बात का वेरिफिकेशन करे की अमेरिकी  वहाँ पहुंचे थे या नहीं। 


रोगोजिन उस सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें पूछा गया था कि नासा करीब 50 साल पहले क्या वास्तव में चांद पर गया था या नहीं, रूस में नासा के चांद मिशनों को लेकर संदेह आम है। 


दरअसल सोवियत संघ ने 1970 के दशक के मध्य में अपने चंद्र कार्यक्रम को छोड़ दिया था क्योंकि चांद पर भेजे जाने वाले चार प्रयोगात्मक रॉकेटों में विस्फोट हो गया था। 


दिमित्री रोगोजिन ने ट्विटर पर पोस्ट किये एक वीडियो में कहा की हमने इस बात का पता लगाने के लिए एक उपकरण तैयार किया है की अमेरिकी कभी चाँद पर गए भी थे क्या रूस की रोस्कोसमोस अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा है कि चांद पर जाने वाले रूस के प्रस्तावित मिशन का काम यह सत्यापित करना होगा कि क्या वास्तव में अमेरिकी चांद पर पहुंचे हैं। गौरतलब है कि रूस इस मिशन को शक के नजरिए से देखता है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2r5xUaC

Related Posts:

0 comments: