प्रियंका और निक को अब सिर्फ 4 ही दिन बचे है और वो इससे पहले पार्टी करते नज़र आ रहे है।
कल रात को भी प्रियंका और निक पार्टी करते नज़र आये जिनमे उनके साथ सृष्टि आर्य बहल, पेज 3 पार्टियों में दिखने वाले मुश्ताक शेख और चचेरी बहन परिणिति चोपड़ा भी थी।
लेकिन पुलिस ने खलल डालकर पार्टी का सारा मजा ही किरकिरा कर दिया और पार्टी बंद करवा दी गयी।
दरअसल पुलिस को एक शिकायत भरा फ़ोन आता है की जुहू के एक रेस्तरां के सामने बहुत सारे कैमरामैन एक साथ खड़े है और उन्होंने पुरे रस्ते को बंद कर रखा है और इस शोर-शराबे से आसपास के लोगो को काफी परेशानी हो रही है यह पहुंचने पर पुलिस को सारा माजरा समझ में आया।
दरअसल ये कैमरामैन प्रियंका चोपड़ा की टीम से ‘टिप’ मिलने के कारन वह मौजूद थे जब पुलिस रेस्तरां के अंदर जाती है तो देखती है की प्रियंका अपने मंगेतर और दोस्तों के साथ पार्टी करती हुई नज़र आ रही है।
पुलिस ने जाते ही रेस्तरां के ओनर को टाइम दिखाया और कहा की रात 1.30 बजे के बाद रेस्तरां खुला नहीं रहना चाहिए,पुलिस ने जिस किसी ने भी ये शिकायत दर्ज़ करवाई वो दर्ज़ भी कर ली है और पुलिस वह पर सुबह तक मौजूद थी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Q2l1x1
0 comments: