LIC एक सरकारी योजना है जो लोगो को कम निवेश में बढ़िया बेनिफिट देती है एलआईसी ने कई बिमा योजनाए निकाल रखी है।
लेकिन आज हम आपको ऐसी योजना के बारे में बताते है जिसे आपको ट्रिपल फायदा मिलेगा इसमें लोगों को बीमा कवर के अलावा टैक्स छूट तो अन्य योजनाओं की तरह ही मिलती ही है लेकिन इस योजना का सबसे बड़ा फायदा ये है की इससे आपको हर महीने एक निश्चित इनकम भी मिलती है इसके चलते ये स्किम काफी फेमस है।
इस स्किम में निवेशक को केवल एक बार ही पैसे देने होते है और उसके जिंदगी भर आपको हर महीने से लेके साल में एक बार तक मिलता रहेगाआप अपनी मर्जी के अनुसार पैसे ले सकते है चाहे तो महीने से ले ले या फिर साल में एक बार एलआईसी की इस योजना का नाम जीवन अक्षय VI योजना है जो एक प्रीमियम है इस स्किम में एक बार पैसे लगाकर जिंदगी भर पैसे पा सकते है और आपकी म्रुत्यु के बाद आपके जीवन साथी को भी इसमें आजीवन पेंशन मिलेगी।
सिंगल प्लान में निवेश एक बार ही करना होता है LIC पॉलिसी देते वक्त ही बता देती है कि जीवनभर कितना पैसा देगी इसके बाद पेंशन में कमी ये बढ़ोतरी नहीं होगी।
पेंशन के रूप में मिलने वाला पैसा मंथली, तीन माह, छ माह और साल में एक बार भी लिया जा सकता है अगर मंथली विकल्प चुना है तो निवेश के अगले महीने से ही पैसा मिलना शुरू हो जाएगा वार्षिक विकल्प चुना है तो अगले साल से यह पैसा मिलेगा स प्लान में निवेश के 7 विकल्प है इसमें एक लाख रूपये के निवेश पर 6410 रुपए से लेकर 6750 रुपए के बीच हर साल पैसा पाया जा सकता है।
इस योजना में चाहे विकल्प ले लेकिन एजेंट के जरिये निवेश की शर्त पर न्यूनतम 1 लाख रुपए और ऑनलाइन निवेश पर 1.5 लाख रुपए का निवेश करना होगा अधिकतम निवेश की कोई सीमा है इस प्लान को 30 साल से लेकर 85 साल तक का कोई भी व्यक्ति खरीद सकता है इस प्लान में निवेश पर इनकम टैक्स की छूट धारा 80 C के तहत ली जा सकती है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2zDAHg3
0 comments: