हाथी और घोड़े की शाही सवारी करना पड़ गया प्रियंका और निक को महंगा,PETA ने लगाया ये आरोप !!

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस 2 और 3 दिसंबर को शादी कर हमेशा के लिए एक-दूजे को हो गए है।


दोनों ने जोधपुर के उम्मेद भवन में सात फेरे लिए थे और बिलकुल रॉयल अंदाज़ में शादी की थी।


शाही शादी में दूल्हे के लिए घोड़े और हाथो की सवारी रखी गयी जिससे जानवरों की देखभाल करने वाली कमेटी पेटा नाराज हो गयी है।


और उन्होंने प्रियंका को शादी की बधाई देते हुए ट्वीट लिखा की 'डियर प्रियकां चोपड़ा और निक जोनस। आप दोनों को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।


लेकिन हम आप दोनों को बताना चाहते हैं कि अब लग शादियों में हाथी और घोड़े का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं क्योंकि पीपीएल ने हाथी की सवारी को मना कर दिया है हमें बेहद दुख है कि आप दोनों की खुशी का दिन जानवारों के लिए अच्छा नहीं बन पाया।


बता दे निक और प्रियनक अपनी शादी का पहला रिसेप्शन दिल्ली में देने जा रहे है और इस रिसेप्शन में PM नरेंद्र मोदी भी आ सकते है।


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Rw10LN

Related Posts:

0 comments: