राजस्थान के धौलपुर जिले में सोमवार को कपड़े की दुकान में बंद हो गई दो महिलाओं को बाद में पुलिस ने निकाला।
यह घटना उस समय हुई जब पुलिस की जीप को देखकर दुकानदार जल्दबाजी में दुकान बंद करके अपना घर चले गया राज्य में जन अनुशासनपखवाड़ा चल रहा है जिसके तहत जरूरी सामान के अलावा सारी दुकानें बंद है दुकानदार ने सरकारी आदेश के बावजूद दुकान खोली और जब पुलिस की जीप उधर से गुजरी तो आनन-फानन में दुकान बंद करके घर चला गया।
दुकानदार के अनुसार उससे ये अनजाने में हुआ धौलपुर के पुलिस अधीक्षक के केसर सिंह वहां से गुजर रहे थे तभी किसी ने उन्हें दुकान के अंदर भीतर से रोने और चिल्लाने की आवाज आने की बात बताई इस पर दुकान का शटर तोड़कर महिलाओं को निकाला गया।
सिंह ने बताया कि जब उन्हें बचाया गया उनकी हालत खराब थी दुकानदार को बुलाया गया और उसके खिलाफ महामारी रोग अधिनियम और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया दुकानदार का कहना है कि उसने जल्दबाजी में दुकान बंद कर दी और भूल गया कि दुकान के अंदर ग्राहक थे।
संपर्क करने पर दुकानदार बनवारी ने कहा कि घर में शादी का कार्यक्रम के कारण आने की स्थिति में नहीं था हालांकि शटर तोड़ दिए जाने के बाद वह वहां आ गया पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जन अनुशासन पखवाड़े के बावजूद लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3sPeFzu
0 comments: