इन दिनों देश में कोरोना के जिस तरह से हालात बिगड़े हैं उसको देखकर हर कोई दहशत में है।
कोरोना की वजह से ऑक्सीजन और हॉस्पिटल बेड की कमी हो गई है और लोग इसके लिए लाइन लगा रहे हैं जिन्हें इनमें से एक चीज मिल जाती है वह अपनी जिंदगी के लिए दुआ मांगते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो वायरल हो रही वेंटिलेटर बेड पर लेटे-लेटे तंबाकू और खाने की तलब लग गई।
सोशल मीडिया परऐसे वीडियो वायरल होते है जिनपर विश्वास करना मुश्किल होता है इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल है जिसे देखकर लोगों को हंसी आ रही है तो कुछ लोग नाराजगी भी जता रहे हैं इस वीडियो में वेंटिलेटर पर नाजुक हालात में एक मरीज लेटा हुआ है उसके मुंह में ऑक्सीजन पाइप लगा हुआ है लेकिन अपने हाथ इस अंदाज में घिस रहा है जैसे तंबाकू यानी खैनी गुटखा बनाते हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मरीज के पास एक महिला बैठी है और एक नर्स भी उसकी तामीरदारी में लगी हुई है लेकिन वह अपनी धुन में लगा हुआ है मरीज की इस हरकत को तुरंत रिकॉर्ड कर लिया गया आईपीएस ऑफिसर रूपिन शर्मा ने वायरल वीडियो शेयर करके कैप्शन में लिखा ,'दूसरा जरूरी आइटम, छोड़ेंगे ना तेरा साथ मरते दम तक,शराब अभी भी लिस्ट में टॉप पर है।
वीडियो के बैकग्राउंड में गाना चल रहा है ,छोड़ेंगे ना साथ तेरा साथी मरते दम तक।
The other essentialLiquor still tops....😊 pic.twitter.com/OHSdR4IA3H— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) April 21, 2021
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3sWzlFE
0 comments: