होम्योपैथी की इस दवा से होने जा रहा है कोरोना का इलाज ,15 से 20 रूपये की इस दवा को बांटा पुलिस और फायर ब्रीगेड में

पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस से लड़ने के लिए वैक्सीन तैयार कर रही है भारत भी उनमें शामिल है। 

सरकार की सलाह- कोरोना वायरस से बचना ...

लेकिन इसके साथ ही वह भारत  होम्योपैथी का इस्तेमाल भी इस लड़ाई में इस्तेमाल किया जा रहा है होम्योपैथी की मदद से लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा करने के साथ ही साथ इसे मजबूत भी किए जा रहा है जिससे ना केवल कोरोना पॉजिटिव मरीजों को ठीक किया जा रहा है बल्कि नए मामले भी कम सामने आ रहे हैं। 

डॉक्टर जवाहर शाह   पिछले 40 वर्षों से भी ज्यादा वक्त में मुंबई में होम्योपैथी की प्रैक्टिस कर रहे हैं डॉक्टर  शाह ने  दुनियाभर में फैले करीब 100 होम्योपैथी डॉक्टर्स के साथ मिलकर एक खास सेट ऑफ मेडिसिन या दवा डिवेलप की है यह दवा मानव शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने का काम करती है जिससे कोई भी  महामारी  आपके आसपास नहीं आ सकती। 

Coronavirus Vaccine India Update | Coronavirus Agra Treatment ...

दवाई की ये पूरी किट 22000 पुलिसवालों को ,4000 फायर ब्रिगेड के मेंबर्स को और धारावी में रहने वाले 2000 लोगों को मिलाते हुए अभी तक एक लाख से ज्यादा लोगों को दी जा चुकी है यह दवा  psycho neuro endocrine पर असर करती है इस दवा को आयुष मंत्रालय द्वारा दिए गए इंस्ट्रक्शन के आधार पर ही डेवलप किया गया है। 

Top 5 Homeopathic Medicine, These homeopathic remedies for your ...

आयुष मंत्रालय द्वारा प्रमाणित और  आर्सेनिक एलगन  और केम्प्फरm  1 इस दवा में शामिल किया गया है इसकी डिमांड आजकल विदेशों में भी बनी हुई है इस दवा की सबसे खास बात यह है कि इसे महीने में सिर्फ एक ही बार लेनी है इसका कोर्स 6 दिन का है। 

Fact Check: क्या होम्योपैथी की दवा ...

पहले CK1दवा को लगातार तीन दिन लेनी है  उसे दिन में तीन बार लेनी है इसके बाद ck2 का भी इस्तेमाल भी लगातार तीन दिन करना है इसे भी दिन में तीन ही बार लेना है इस तरह महीने में इस दवा का कोर्स 6 दिनों का है वहीं डॉक्टरों ने तो यह भी दावा किया है कि अब जब बड़ी संख्या में माइग्रेंट्स एक जगह से निकलकर दूसरी जगह जा रहे हैं तब उन्हें भी यह दवा दे दी जाए इसे कोरोना वायरस का इन लोगों से  फैलने का खतरा काफी कम हो जाता है इस दवा का खर्च भी 15 से ₹20 से ज्यादा नहीं आता है। 

Neminath medical college claims to make corona virus medicine ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/36xhCLn

0 comments: