कोरोना को लेकर आयी नई रिसर्च ,कोरोना पॉजिटव मरीज से 11 दिन बाद किसी और को नहीं फैलेगा कोरोना

सिंगापूर के संक्रमण रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक कुरूप का कहना है कि कोरोना संक्रमित होने की 11 दिन बाद मरीज  से दूसरों को संक्रमण का खतरा नहीं है। 

After cities risk of corona infection in rural areas of Gujarat

11 दिन बाद मरीज को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा सकता है भले ही उसका टेस्ट पॉजिटिव क्यों ना हो कोरोना के 73 मरीजों पर हुई थी जिसमें बात सामने आई है शोधकर्ताओं  कहना है की  यह नतीजे हॉस्पिटल में मरीजों के जल्दी डिस्चार्ज करने में मददगार साबित होगा और मेडिकल सुविधाएं मिलने से ज्यादा लोगों को फायदा हो सकेगा। 

Mizoram becomes coronavirus-free with recovery of lone patient ...

वर्तमान में हॉस्पिटल में दो बार नेगेटिव टेस्ट आने पर डिस्चार्ज करने की अनुमति मिलती है शोधकर्ताओं के मुताबिक रिसर्च का डाटा कोरोना  महामारी  की शुरुआत से इकट्ठा किया गया है नतीजों के रूप में सामने आया है कि मरीज मैं लक्षण दिखने का समय संक्रमण के 7 से 10 दिन का रहता है नेशनल सेंटर फॉरइनफेक्शियस डिजीज ने हाल ही में रिसर्च रिपोर्ट दर्ज की है शोधकर्ताओं का कहना है कि मरीजों की जांच में कई बार वायरस के  सूक्ष्म हिस्से   यानी डेड पार्टिकल   मिलने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है जबकि इसके संक्रमण का खतरा नहीं होता है मरीज की  इलाज  की तो हफ्ते  बाद  रिपोर्ट पॉजिटिव आ सकती है। 

देश में 3 और लोगों में कोरोना वायरस ...

शोधकर्ताओं का कहना है कि वायरल के  रेप्लिकेशन  होने का खतरा बीमारी के पहले ही हफ्ते  में होता है बीमारी के दूसरे हफ्ते में वायरस रिप्लिकेशन की स्थिति में नहीं पाया गया संक्रमण   रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक कुरूप का कहना है कि रिसर्च अभी भी जारी है और अधिकडाटा  सामने लाने की कोशिश की जा रही है साउथ कोरिया के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के वैज्ञानिकों ने हाल ही में अपनी रिसर्च में दावा किया है कि इलाज के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसका कारण शरीर में मौजूद कोरोनावायरस के कि मृत  कण  हो सकते हैं। 

देश में कोरोना वायरस के मामले चीन से ...

शोधकर्ताओं कहना कि संक्रमण नहीं फैल सकता यह रिसर्च  285  ऐसे कोरोना सरवाइव पर की गई है जो इलाज के बाद पॉजिटिव मिली थी शोधकर्ताओं का कहना है कि 285 मरीजों के सैंपल में कोरोना वायरस के न्यूक्लिक एसिड की पुष्टि के लिए पीसीआर टेस्ट किया गया जांच के जरिए यह समझने की कोशिश की गई कि दोबारा पॉजिटिव आने वाले मरीजों में वायरस जिंदा है या उसका कोई हिस्सा है रिसर्च में साबित होगी पॉजिटिव आने मरीजों में वायरस संक्रमण फैलाने के लिए सक्रिय नहीं होता है। 

A New Case Of Corona Infection In Karnataka, Total Number 125 ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2A5cDpp

0 comments: