'PUBG 'गेम ने 4 भारतीयों की पलटी किस्मत ,गेम खेलकर जीते इतने लाख रूपये

पबजी की इमेज भारत में अच्छी नहीं है क्योंकि इस गेम की वजह से भारत में कई हादसे हुए किसी की जान गयी तो किसी की तबियत खराब हुयी यहाँ तक की किसी की तो शादियाँ भी टूट गयी। 


लेकिन पबजी का रेज लगातार बढ़ता ही जा रहा है पबजी को कई राज्यों में तो बैन कर दिया गया है
 लेकिन हाल ही में पबजी की वजह से चार भारतीयों ने 41 लाख रूपये जीत लिए हर साल पबजी टूर्नामेंट करवाता है जिसका नाम  पबजी मोबाइल क्लब ओपन है। 


 चार भारतीयों ने अपनी टीम  का नाम रखा 'टीम सोल' और टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। 


रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने 6 मुकाबले खेले और सभी जीते उनको  60 हजार यूएस डॉलर का ईनाम दिया गया है यही नहीं अब वो बर्लिन में होने वाले ग्लोबल फाइनल में हिस्सा लेने जा रहे हैं ये चार भारतीय बर्लिन में भारत के प्रतिनिधित्व करेंगे। 


वो PMCO Global Finals में हिस्सा लेंगे और आपको जानकर हैरानी होगी की जो फाइनल में जीतेगा उसे 17.48 करोड़ रुपये का ईनाम दिया जाएगा PUBG Mobile Club Open-PMCO का फाइनल 14 और 15 जून को हुआ था। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2Y7ulzm

0 comments: