अगर करनी है शादियों के सीजन में सेकंडो में टिकट बुक ,इतनी बजे इस तरिके से करे टिकट बुकिंग

शादी के सीजन आ रहा है और ऐसे समय में कही आने जाने के लिए सबसे ज्यादा मारामारी टिकट बुकिंग की होती है और कई बार टिकट के चलते हम कही जा नहीं सकते। 


इसलिए आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिसके हिसाब से आप सेकंडो में टिकट बुक करवा सकते है अगर अआप जल्दी से टिकट बुक करवानी है तो 'Tatkal For Sure' ब्राउजर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करें इस एक एक्सटेंशन की मदद से आप सेकंडो में टिकट बुक करवा सकते है इसके लिए आप पहले 'Tatkal For Sure' ब्राउज़र एक्सटेंशन को सर्च करे। 


 इसके बाद फिर फायरफॉक्स या क्रोम एक्सटेंशन स्टोर पर जाकर 'Tatkal For Sure' के डायलॉग बॉक्स में Add to Chrome पर क्लिक करे. ऐसा करने के कुछ सेकेंड में ही यह क्रोम एक्सटेंशन आपके ब्राउजर में ऐड हो जाएगा. ऐड होने के बाद उसे अलाऊ कर दें Tatkal For Sure' एक्सटेंशन को क्रोम ब्राउजर से ऐड होने के बाद उस पर क्लिक करें ऐसा करने पर विंडो खुलेगी जिसमे 4 ऑप्शन दिए हुए होंगे। 


पहला irctc लॉगिन का होगा इस पर क्लिक करके आप IRCTC लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कीजिये इसके बाद आप सेकंड पेज पर अपनी ट्रिप की डिटेल डाले और इसके बाद आपको इसमें यात्रा करने की डेट को फीड करना है इसके फीड करते ही आप अगले पेज पर पहुंच जाओगे जिसमे आपको पैसेंजर इन्फो का ऑप्शन मिलेगा। 


 यहाँ से आप नेट बेकिंग ,डेबिट कार्ड ये फिर पेमेंट वालेट का ऑप्शन भी चुन सकते है ऐसा करने के बाद बुक नौ पर क्लिक करे आपकी जानकारी के लिए बता दे की 'Tatkal For Sure' ब्राउज़र एक्सटेंशन Google Chrome और Firefox Browser पर चलता है इसे डेस्कटॉप के साथ आप अपने मोबाइल ब्राउजर पर भी ऐड कर सकते हैं
 तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आपको तत्काल टिकट की बुकिंग टाइमिंग यानि की 10:00 बजे या फिर 11:00 बजे से कुछ मिनट पहले 'Tatkal For Sure' के पेज पर जाना होगा और फिर यात्रा से जुडी सारे जानकारी की डिटेल भरकर तैयार रखनी होगी तत्काल टिकट की बुकिंग टाइम की शरुआत होने पर लास्ट पेज पर जाकर आपको बीएस बुक नौ पर क्लिक करना है। 


 इसके बाद ये ऑनलाइन टूल अपने आप ही बुकिंग का सारा काम कर देगा और आपके द्वारा भरी गयी सारी डिटेल के मुताबिक आपके लिए ट्रेन और शीट का चुनाव कर देगा और पेमेंट की जानकारी देगा पेमेंट होते ही आपका तत्काल टिकट बुकिंग हो जायेगा और सुनने में आया है की इस इस एक्सटेंशन द्वारा रेलवे टिकट बुक करने में 1 मिनट से भी कम समय लगता है तो इस फेस्टिव सीजन में आप इसे ट्राई कर सकते हैं। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2CY1GF9

0 comments: