LIC में कई योजनाए होती है जो लोगो को निवेश करने पर अच्छा खासा रिटर्न देते है LIC की कई स्कीम्स को LIC ने बंद कर दी है।
दरअसल एलआईसी ने अपनी जारी बयान के मुताबिक, लगातार ब्याज दरें घटने की वजह से इस पॉलिसी पर निवेशकों को अच्छे रिटर्न देना मुश्किल हो रहा था. इसीलिए पॉलिसी को बंद किया. आपको बता दें कि एलआईसी ने अपनी वेबसाइट पर इस तरह की बंद पॉलिसी की जनकारी दी है।
.आज हम आपको बंद पॉलिसी की जानकारी दे रहे हैं इसलिए इनकी जानकारी होना आपके लिए आवश्यक है
ये है वो पॉलिसी जो बंद हो चुकी है एलआईसी की दी हुयी जानकारी के अनुसार अब भी कोई नीवषक इन योजनाओ के फेरे में नहीं आये जीवन सुगम, जीवन वैभव (एकल प्रीमियम बंदोबस्ती आश्वासन योजना), जीवन वृद्धि, फ़ॉर्च्यून प्लस प्लान, वेल्थ प्लस, मार्केट प्लस - I, प्रॉफ़िट प्लस, मनी प्लस I, चाइल्ड फ़ॉर्च्यून प्लस, जीवन साथी प्लस, समृद्धि प्लस, पेंशन प्लस, जीवन निधि, नव जीवन धारा-1 नयी जीवन सुरक्षा - I, हेल्थ प्लस attached फाइल is in PDF Document Format, वेल्थ प्लस, प्रॉफ़िट प्लस, मनी प्लस I , चाइल्ड फ़ॉर्च्यून प्लस, जीवन साथी प्लस, समूह सुपर एनुएशन प्लस, प्रॉफ़िट प्लस, बीमा खाता 1, बीमा खाता 2, सीडीए इंडोवमेंट वेस्टिंग 21 पर, सीडीए इंडोवमेंट वेस्टिंग 18 पॉलिसी बंद हो चुकी है।
जीवन मित्र (तिगुनी सुरक्षा), धन वापसी योजना-25 वर्ष, जीवन मित्र (दुगुनी सुरक्षा), जीवन प्रमुख<br />आजीवन पॉलिसी, आजीवन पॉलिसी-सीमित भुगतान, द्विवर्षीय अस्थायी बीमा पॉलिसी, जीवन मित्र (दोगुनी सुरक्षा बंदोबस्ती योजना), जीवन अमृत, जीवन सुरभि - 25 वर्ष, जीवन सुरभि - 15 वर्ष, आजीवन पॉलिसी एकल प्रीमियम, जीवन अनुराग, चाइल्ड फ्युचर योजना, चाइल्ड करिअर योजना , जीवन साथी, जीवन श्री- Iजीवन अंकुर।
बन्दोबस्ती बीमा पॉलिसी (सीमित भुगतान), विवाह बंदोबस्ती अथवा शैक्षणिक, अनमोल जीवन-I, वार्षिकी योजना, जीवन छाया, कोमल जीवन, जीवन किशोर, धन वापसी योजना-20 वर्ष, जीवन तरंग, नयी बीमा गोल्ड, बन्दोबस्ती बीमा पॉलिसी, बीमा निवेश 2005 , जीवन सरल पॉलिसी बंद हो चुकी है.इसके अलावा जीवन आनंद, बीमा बचत, जीवन आधार, जीवन विश्वास, जीवन आनंद, जीवन दीप, जीवन मंगल, जीवन मधुर, इंडोवमेंट प्लस, नई जीवन निधि, अमूल्य जीवन - I, फ्लेक्सी प्लस, जीवन सुरभि - 20 वर्ष, जीवन भारती 1, हेल्थ प्रोटेक्शन प्लस।
परिवर्तनशील अवधि बीमा पॉलिसी, एलआईसी की जीवन शगुन योजना, वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना में निवेश नहीं कर सकते है और अगर किसी के पास पहले से ही पॉलिसी है तो इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है पॉलिसी के मेच्योरिटी पर उसे पॉलिसी बांड में बताई गयी सभी सुविधाएं मिलेगी लेकिन निवेशक को एक बात में ध्यान में रखनी होगी की उन्हें आगे इन पॉलिसी को खरीदने के झांसे में नहीं आना है इन पॉलिसीज को बंद करने के पीछे एक्सपर्ट्स ने बताया की कोई भी bima कम्पनी एपीआई पॉलिसी तब बंद करती है जब उसे उस पर कंपनी की आमदनी घट जाती है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2C2BdEw
0 comments: