HIGH ALERT : पाकिस्तान एयरफोर्स के विमान F-16 ने की भारतीय सीमा में घुसने की हिमाकत,भारतीय वायुसेना ने उड़ाए चीथड़े-चीथड़े !!

पाकिस्तान के 300 आतंकियों की भारतीय वायुसेना ने मौत के घाट उतर दिया है और इस घटना से पाकिस्तान बौखला गया है और बदला लेने पर उतारू हो गया है।


इसी बीच खबर आयी है की पाकिस्तान के लड़ाकू विमान भारतीय सीमा में घुसने की हिमाकत कर चुकी है।


लेकिन इंडियन एयरफोर्स के सामने उनकी कहाँ चलने वाली थी उन्हें निराश हो कर वापिस लौटना पड़ा।


समाचार एजेंसी ANI ने बताया की पाकिस्तान के विमान  F-16 ने भारतीय सीमा में घुसकर बम बरसाए जम्मू कश्मीर के नौशेरा में पाकिस्तान के विमान घुस आए और पुंछ और राजौरी के इलाके में बम भी गिराए जिसका भारतीय जवानो ने डटकर मुकाबला किया और  पाकिस्तान के विमान  F-16 के चीथड़े उड़ा दिए।


वही ANI ने ये भी बताया की पाकिस्तानी सीमा के करीब तीन किलोमीटर पास लाम घाटी में पैराशूट को उतरते देखा गया है लेकिन इसके पायलेटों की कोई सुचना नहीं मिल पायी है।


वही कश्मीर जाने वाले सभी विमानों को हाई अलर्ट कर दिया गया है इंडियन एयरफोर्स ने चंडीगढ़,लेह और  जम्मू कश्मीर में सभी तरह की कमर्शियल उड़ानों को बंद कर दया गया है।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2BTrTn2

Related Posts:

0 comments: