पुलवामा हमले के सिर्फ 12 दिन बाद ही भारतीय वायुसेना ने आतंकियों से बदला ले लिया है भारत ने कुल 1000 किलो का बम आतंकी ठिकानो पर डालकर उन्हें तहस-नहस कर दिया।
लेकिन ये इतना आसान नहीं था पुलवामा हमले के दूसरे दिन से ही इस बदले की आग भारतीय वायुसेना के सीने में बड़ी तेजी से दहक रही थी।
14 फरवरी को CRF के काबिले पर हमला हुआ और इसमें सेना के 44 जवान शहीद हो गए और 15 जनवरी को ही इंडियन एयरफोर्स के अध्यक्ष बीएस धनोआ ने एयर स्ट्राइक के ऑप्शन रखा और इसे मोदी सरकार ने मंजूरी दे दी।
*16 से 20 फरवरी तक इंडियन एयरफोर्स और आर्मी ने मिलकर हेरोन ड्रोन के जरिये LOC का हवाई सर्वेक्षण किया।
*20 से लेकर 22 फरवरी तक एयर फाॅर्स और खुफिया एंगल ने हमले के संभावित ठिकानो का नक्शा बनाया।
*21 फरवरी को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को इस एयर स्ट्राइक के लक्ष्यों की जानकारी दी गयी।
*22 फरवरी को एयर फाॅर्स का एक स्क्वाड्रन टाइगर्स और सात स्क्वाड्रन बैटल एक्सेज को एक्टिव किया गया।
*23 फरवरी को दो मिराज स्क्वाड्रन ने 12 विमानों को इस मिशन के लिए चुना गया 24 फरवरी को मध्य भारत में परिक्षण किया गया है।
*26 फरवरी को सुबह साढ़े तीन बजे भारतीय वायु सेना ने मारक मिराज विमानों ने पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर 12 आतंकी संगठनो को तहस-नहस कर दिया।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2BUXZ1N
0 comments: