Surgical Strikes : आतंकवाद को ख़त्म करने के लिए इजरायल ने मिलाया भारत से हाथ,दुश्मनो को चुन-चुन कर उतारता है मौत के घाट !!

पुलवामा हमले लका बदला लेना के लिए भारत की मदद के लिए इजरायल देश आगे आया है। 


इजरायल ने भारत को अपनी तरफ से होने वाली हर संभव मदद के लिए पेशकश की है और अब भारत इजरायल की रणनीति से आसानी से दुश्मनों को मौत के घाट उतर सकता है। 


इजरायल देखने में भले ही छोटा सा देश हो लेकिन इस देश की आर्मी की शक्ति से आप वाकिफ नहीं है और इनकी आर्मी की ताकत तो अमेरिका भी देख चूका है। 


इजरायल देश के एक ऑपरेशन 'रैथ ऑफ गॉड' जिसमे दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों को इजरायल ने बड़ी ही बेहरमी से मौत दी थी। 


ये देश अपने दुश्मो को माफ़ करने वालो में से नहीं है है इस देश की आर्मी बहुत ही ताकतवर है इजरायल देश की तीनो प्रमुख सेना थल सेना, नौ सेना और वायु सेना के बीच गहरी समझ है और ये हर जरुरी सुचना एक-दूसरे को बताते है। 


जो भी  ऑपरेशन इनके द्वारा किया जाता है उसकी जानकारी तीनो सेनाओ के अफसरों को दी जाती है,सबसे बड़ी बात इस देश में महिलाओ को भी आर्मी की ट्रेनिंग लेना अनिवार्य है। 


सेना के हर जवान को मुश्किल परिस्थिति से निकले का प्रशिक्षण दिया जाता है हर हथियार को हैंडल करना इजरायल की आर्मी को अच्छे से आता है। 


इजरायल आर्मी में सेना के प्रशिक्षण को तीन हिस्सों में बांटा गया है पहला है रेग्गुलार सर्विस-इस सर्विस में इजरायल देश के हर नागरिक को आर्मी का प्रशिक्षण दिया जाता है महिलाओ के लिए भी ये ट्रेनिंग जरुरी है।

 

दूसरी है परमानेंट सर्विस- इस सर्विस में वो जवान शामिल होते है जो की आर्मी में काम करना चाहते है। 


और तीसरी है रिजर्व सर्विस- इस सर्विस के अनुसार इजरायल देश के आम नागरिको को आर्मी के लिए एक महीना देना होता है यानी लोग अपनी मर्जी से कोई एक महीना चुन सकते हैं जिसमें वो सेना को अपनी सेवा दे सकें। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Ssubz9

Related Posts:

0 comments: