अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी के कंधे पर बंदूक रख साधा मोदी योगी पर तगड़ा निशाना

सपा नेता अखिलेश यादव ने अपने पत्नी डिंपल यादव के रोड शो में भाजपा  पर निशाना साधा गठबंधन  प्रत्याशी ने गठबंधन प्रत्याशी डिंपल यादव ने तिर्वा के फगुआ भट्टा से कलेक्ट्रेट तक जुलूस   निकाला। 


इस रोड शो मेंअखिलेश यादव भी उनके साथ थे रोड शो के दौरान अखिलेश डिंपल ने चुनावी  रथ से बाहर आकर कार्यक्रम कार्यकर्ताओं का अभिवादन भी किया  इस दौरान उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा। 

 

नामांकन के बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव बसपा नेता सतीश मिश्रा डिंपल यादव समेत अन्य ने जनसभा में जनसभा को संबोधित किया किस रोड सभा में अखिलेश यादव ने कहा की महागठबंधन से भाजपा के बोल बिगड़ रहे हैं भाजपा प्रदेश में एक भी सीट की जीत हुई है बसपा नेता 17 में सतीश मिश्रा ने कहा महागठबंधन के  कन्नौज नहीं लखनऊ कानपुर वाराणसी चुनाव भी जीतेगा। 


इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि कन्नौज से मेरा रिश्ता विचारों का है यहां मापने मुझे हर बार जीता कर भेजा है खुल जाएगी और देखिए शादी होते ही कन्नौज की जनता  मुझे लोकसभा में भेज दिया। 


निवेदन करने आया हूं कि डिंपल को फिर दिल्ली भेजिए अपनी जनसभा में अखिलेश यादव ने  योगी आदित्यनाथ पर भी हमला बोला कहा कि बाबा खुद अपनी जेब नहीं बचा पाए। 


राष्ट्रवाद पर लोग हमें प्रमाण पत्र ना दे  मेरी पत्नी  का रिश्ता सेना से बहुत पुराना है वहीं मोदी को भी भला बुरा बोलते हैं कहा कि मोदी ने  पैर धोते-धोते युवाओं की नौकरी भी धो दी। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2OTmYrC

Related Posts:

0 comments: