कुत्त्ते -बिल्ली की तरह लड़े कांग्रेस के समर्थक ,वो भी एक बिरयानी के लिए ,यहाँ देखे पूरा वीडियो

उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस के समर्थक आपस में ही भीड़ पड़े कांग्रेस के इन समर्थको में बिरयानी को लेकर झड़प हो गयी। 


 इस दौरान के लोग घायल भी हो गए दरअसल बिजनौर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नसीमुद्दीन सिद्धकी के समर्थको के बीच बिरयानी को लेकर झग़डा हो गया। 


अधिकारियो ने बताया की बिना मंजूरी के चुनावी सभा में बिरयानी परोसने पर अधिकारियो को पुलिस में मामला दर्ज करवाना पड़ा। 


 इस सिलसिले में 9 लोगो को गिरफ्तार भी किया गया काकरौली थाना क्षेत्र के टडहेड़ा गांव में शनिवार को पूर्व विधायक मौलाना जमील के आवास पर चुनावी सभा आयोजित की गयी। 


 जमीन हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए है अधिकारियो ने बताया की सभा के  बाद दोपहर के भोजन के लिए बिरयानी परोसी जानी थी, लेकिन वहां मौजूद लोगों में पहले बिरयानी खाने की होड़ में झड़प हो गई। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2Vvw5kW

Related Posts:

0 comments: