क्या आपका पार्टनर भी करता है आपका फोन चेक तो है आपके रिश्ते को संभालने की जरूरत

वैसे तो किसी का दूसरे का फोन चेक करना ,चोरी छिपे इसकी चैट पढ़ना या फिर कॉल रिकॉर्ड देखना गलत आदत है। 

जानें किस वजह से आपका पार्टनर चेक ...

लेकिन रिलेशनशिप में एक दूसरे का फोन यूज करना आम बात होती है लेकिन प्यार में मिली है आजादी कभी  कभार लिमिट क्रॉस कर देती है कई बार देखते हैं कि लोग जानबूझकर अपने पार्टनर के फोन की जासूसी करते हैं क्योंकि वे जानना चाहते हैं कि उनका पार्टनर धोखा तो नहीं दे रहा है अगर आपका पार्टनर भी आपसे बिना पूछे आपकी डिटेल चेक करता है तो सावधान हो जाएं क्योंकि यह आपकी रिलेशनशिप के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। 

Relationship Tips: आपका पार्टनर तो चोरी छिपे ...

1 कहते हैं खुशहाल रिश्ते के बिगड़ने में छोटी सी गलतफहमी काफी होती है अगर आपके पार्टनर से आपके किसी बात को लेकर गलतफहमी है इसको जानने के लिए अक्सर वह फोन चेक करते रहते हैं इसलिए सबसे पहले अपने पार्टनर  को वह हर बात क्लियर करें जिसे लेकर वह आपको गलत समझ रहे हैं। 

घुटन दे रहा है पार्टनर का डोमिनेटिंग ...

2  अगर आप अपने पार्टनर से कुछ छुपाते हैं तो इसके लिए आपको झूठ बोलना पड़ता है ऐसे में अगर आपके पार्टनर को सच पता तो चलता है तो आप पर से उसका भरोसा उठ जाता है इसलिए बेहतर होगा कि जिन बातों को आप नहीं बताना चाहते उन्हें उस बारे में बात करने से ही मना कर दे लेकिन उस बात को लेकर कोई झूठ कभी ना बोले क्योंकि रिश्ते भरोसे पर ही टिके होते हैं इसलिए इसे बनाए रखना काफी जरूरी है। 

how to unblock pattern lock in 5 steps

 3 अगर एक बार किसी रिश्ते में भरोसा चला जाता है तो वह चाह कर भी कभी वापस नहीं आता कई बार ऐसा देखा गया है कि जो लोग अपने पार्टनर से बात छुपाते हैं या झूठ बोलते हैं तो ऐसा से मैसेज पता लगाने के लिए आपका पार्टनर आपका फोन चेक करता है और आपको अपने पार्टनर से कोई बात शेयर नहीं करनी है तो उसे उस बारे में बात करने से साफ मना कर दे लेकिन उसे किसी तरह का झूठ ना बोलें।

Sí se puede superar una infidelidad ¡Aprende cómo! - i24Mujer

4  कुछ लोग अपने पर्सनल स्पेस को लेकर थोड़ा  सेंसिटिव  होते हैं वह नहीं चाहते कि उनका पार्टनर ज्यादा दखलअंदाजी करें कभी-कभी तो यह बातें ठीक होती है  लेकिन  कभी-कभी यह बातें शक पैदा करने लगती है इसके चलते भी पार्टनर्स के बीच में मनमुटाव होने लगते हैं ऐसे में अगर वह आपका मोबाइल चेक करते हैं तो उन पर गुस्सा बिल्कुल ना करें और ना ही अपनी सफाई देने के लिए फोन उनके हाथ में दे इस बात को समझदारी से हैंडल करें और उन्हें बताया कि आपको अच्छा नहीं लगता कि जब वह आप पर शक करते हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Y830jz

0 comments: