नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के गायब होने के बाद से उनके गंभीर रूप से बीमार होने या फिर दिल के एक असफल ऑपरेशन के बाद मारे जाने की खबरें सामने आ रही है।
एक तरफा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और साउथ कोरियाई मीडिया ने इस इन खबरों को खारिज कर दिया है वहीं सीएनएन के बाद अब हांगकांग की मीडिया ने भी दावा किया है कि किम जोंग उन की मौत हो चुकी है अब एक रिपोर्ट में सामने आए हैं कि एक डॉक्टर के चलते किम जोंग की सर्जरी असफल हो गई थी एक रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग की मृत्यु की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन तय है कि उनकी हार्ट सर्जरी असफल रही और वह गंभीर रूप से बीमार हैं।
इस रिपोर्ट में दावा किया गया कि सर्जरी कर रहे डॉक्टर ने उनकी जान ले ली या फिर उनके शरीर को काफी नुकसान पहुंचा दिया है जापान की एक मैग्जीन में छपी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि किम जोंग सर्जरी विफल रहने के बाद से गंभीर खतरे में है और उनकी वजह उनका खुद का डॉक्टर ही है इस रिपोर्ट के मुताबिक किम जोंग की सर्जरी नॉर्थ कोरिया के डॉक्टर्स की एक टीम ने की है इसी टीम के डॉक्टर को सर्जरी के दौरान काफी डर लग रहा था और लगातार उसके हाथ भी कांप रहे थे।
इसी दौरान उससे गलती हो गई और किम जोंग के शरीर को नुकसान पहुंच गया इसी के बाद चीन से संपर्क साधा गया और डॉक्टर की एक टीम किंग जॉन के इलाज के लिए भेजी गई है हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि यह टीम काफी देर से पहुंची और तब तक किम जोंग की स्थिति काफी गंभीर हो चुकी है मिली जानकारी के मुताबिक किम जोंग की धमनियों में स्टंट डालने की सर्जरी की जा रही थी जो कि एक डॉक्टर की गलती की वजह से असफल हो गई बता दें कि जिन लोगों को हार्ट आर्टरीज में ब्लॉकेज होते हैं उन्हें एनजीओप्लास्टी और स्टेंट इंप्लांटेशन कराने को कहा जा सकता है।
आमतौर पर धमनी में स्टंट तब डाले जाते हैं जब एनजीओप्लास्टी के दौरान वह गुब्बारे के जरिए बड़ी होती है एंजियोप्लास्टी के बाद, जब स्टेंट दीवारों को सपोर्ट करता है तो दीवारों को फिर से संकुचित कर दिया जाता है यह प्रक्रिया ग्रोइन आर्टरी (जांघ की धमनी) या फोरआर्म आर्टरी (कलाई की धमनी) में एक छोटे छेद के जरिए की जाती है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3cPxAT9
0 comments: