एग्जाम में पास होने के लिए स्टूडेंट्स ने लिखी अपने टीचर्स को कॉपी में ये बाते,सुनके हैरान हो जायेगे आप

बोर्ड की एग्जाम के बाद सभी स्कूलों में कॉपियों की चेकिंग का काम चल रहा है इस दौरान टीचर्स को कॉपियों में अजीब अजीब बाते पढ़ने को मिल रही है। 


सोशल मीडिया में इन दिनों कुछ स्टूडेंट्स की कोपिया काफी तेजी से वायरल हो रही है कई छात्रों ने  एक्सामिनर्स से केवल 33 परसेंट मार्क्स देने के के बाद उन्हें पार्टी देने की बात कह रहे हैं। 


यूपी बोरड़ की आंसर सीट में स्टूडेंट्स ने ऐसी बाते लिखी है जिनको पढ़कर आप हँसते हँसते लोटपोट हो जाओगे
 इन्ही कॉपी में से एक टीचर ने 10 वि की छात्रा की कॉपी दिखाई जिसमे लिखा था की सर प्लीज मुझे माफ कर दीजिए, क्योंकि पैरंट्स भी मुझे कहते हैं कि मैं फेल हो जाऊंगी ऐसे में मुझ पर काफी बर्डन है पास कर देंगे तो आपकी कृपा होगी। 


एक कॉपी में ऐसा लिखा हुआ आया जिसको देखकर खुद महिला टीचर भी सोच में पड़ गयी शिक्षिका की मानें तो अंग्रेजी की कापी में छात्रा ने हिन्दी में मार्मिक अपील लिखी  कापी के अंतिम पेज पर लिखा था कि सर जी पास कर देना, लड़के वाले इंटर पास बहू चाहते हैं फेल होने पर शादी रुक जाएगी। 


 वही एक स्टूडेंट ने लिखा की मेरी माँ की तबियत खराब है जिसके चलते पढ़ाई नहीं हो पायी इसलिए पास जरूर क़र देना। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2Z9MYno

Related Posts:

0 comments: