OMG :गलती से डाल दिया दूसरी पार्टी को वोट ,शख्स ने पछतावे में काट ली अपनी वोट देने वाली ऊँगली

एक शख्स से गलती से किसी दूसरी पार्टी को वोट क्या डल गया इसके लिए उसने पछतावे में अपनी वोट देने की ऊँगली ही काट ली ऐसा ही हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है। 


बुलंदशहर के  शिकारपुर स्थित अब्दुल्लापुर हुलासन गाँव का वहाँ के निवासी पवन कुमार को बसपा को वोट करना थे लेकिन उसने बीजेपी को वोट डाल दिया। 


दरअसल बुलंदशहर के शिकारपुर क्षेत्र में लोकशभा के दूसरे चरण के मतदान हुए वहाँ एक दलित मतदाता पवन कुमार बसपा को वोट देने गए थे लेकिन गलती से उन्होंने बीजेपी को वोट दे दिया। 


उन्हें अपनी इस गलती का इतना पछतावा हुआ की जिस ऊँगली से उन्होने मतदान किया था उसी ऊँगली को उन्होंने काट लिया। 


बुलंदशहर के शिकारपुर स्थित अब्दुल्लापुर हुलासन गांव के निवासी 25 वर्षीय पवन कुमार सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार योगेश वर्मा को वोट देने गए थे। 


ऐसा करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया जिसमे उन्होंने इसके पीछे का कारण बताया उन्होंने कहा की अपनी गलती पर पश्चाताप करने के लिए मैने ऊँगली काटी है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2IuxYLH

Related Posts:

0 comments: