सांपो के इस मंदिर की गिनती होती है भारत के 7 अजूबो में ,दर्शन मात्र से निसंतानों को मिलता है संतान का वरदान

नागो को लेकर दुनिया में कई किवंदितिया है और सांपो के आपको भारत में कई मंदिर भी मिल जायेंगे लेकिन सांपो का एक मंदिर ऐसा है जिसकी गिनती सात अजूबो में होती है। 


ये मंदिर है मन्नारशाला, आलापुज्हा से मात्र 37 किलोमीटर की दुरी पर यहाँ पर नागराज और उनकी संगनी नागयक्षी को समर्पित एक मंदिर है। 


ये मंदिर 16 एकड़ के भू हग पर फैला हुआ है और इस मंदिर में लगभग 3000 सांपो की प्रतिमाये है एक मिथक के अनुसार महाभारत कल में खंडवा वन को जला दिया गया था परन्तु उसका एक हिस्सा बचा रहा जहा पर सर्पो को अन्य जीव जन्तुओ ने शरण ले ली मन्नारशाला वही जगह बताई जाती है मंदिर परिसर से ही लगा हुआ एक नम्बूदिरी का साधारण सा खानदानी घर है। 


मंदिर के मूलस्थान  में  पूजा अर्चना आदि का कार्य वहां के नम्बूदिरी घराने की बहू निभाती है। उन्हें वहां अम्मा कह कर संबोधित किया जाता है शादीशुदा होने के बावजूद भी वो ब्रह्मचर्य का पालन करते हुए दूसरे परिवार के साथ अलग कमरे में निवास करती है। 


 कहा जाता है की  उस खानदान की एक स्त्री निस्संतान थी उसके अधेड़ होने के बाद भी उसकी प्रार्थना से वासुकी प्रसन्न हुआ और उसकी कोख से एक पांच सर लिया हुआ नागराज और एक बालक ने जन्म लिया इसी नागराज की प्रतिमा इस मंदिर में लगी हुयी है। 


यहाँ की बारे में मान्यता है की निसंतान दम्पति यहाँ आकर प्रार्थना करे तो उसे संतान की प्राप्ति अवश्य होगी इसके लिए दम्पति को मंदिर से लगे तालाब में नहाकर गीले कपडों में ही दर्शन हेतु जाना होता है और साथ में एक काँसे का पात्र ले जाना  होता है जिसे उरुली कहा जाता है उस उरुली को पलट कर रख दिया जाता है संतान प्राप्ति अथवा मनोकामना पूर्ण होने पर लोग वापस मंदिर में आकर अपने द्वारा रखे गए उरुली को सीधा रख देते है और उसमे चढ़ावा आदि रख दिया जाता है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2VdytjW

Related Posts:

0 comments: