राजस्थान में रोडवेज बसों का होगा संचालन कल से शुरू ,यहां जाने कोनसे रुट में चलेगी बस

राजस्थान रोडवेज की बसें 2 महीने बाद यानी 23 मई को फिर से  हाइवे पर दौड़ेंगी। 

पेटीएम से बुक कर सकेंगे यूपी रोडवेज ...

रोडवेज मुख्यालय ने जयपुर में देर शाम हुई बैठक के बाद बसें चलाने का निर्णय लिया पहले चरण में 55 रूट  तय किया गए है    इन वर्गों की सूची जारी कर दी गई है रोडवेज की जयपुर मुख्यालय स्थित सिंधी कैंप से केवल श्रमिकों को लाने पर रेलवे स्टेशन तक छोड़ने के लिए ही बसें चलाई जाएगी जबकि अन्य बसों का संचालन ट्रांसपोर्ट नगर से होगा। 

शहर के बाहर ही रुकेंगी प्राइवेट बसें ...

बसों में यात्रा के लिए रेलवे की तर्ज पर ऑनलाइन बुकिंग होगी यह बुकिंग मोबाइल ऐप। इ मित्र से कराई जाएगी सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक चलाई जाएंगी एक बस में अधिकतम 30 यात्री बैठ जाएंगे रात को  बसों को केंद्रीय स्टैंड पर ही खड़ा किया जाएगा वर्कशॉप के आसपास बसों को खड़ा नहीं किया जाएगा। 

Rajasthan roadways will not blow, Bikaner House will not run buses ...

जयपुर से 19 शहर-कस्बाें के लिए बसें
जयपुर-दौसा-भरतपुर-धौलपुर 
 जयपुर-दौसा-करौली 
 जयपुर-दौसा-हिंडौन- करौली 
 जयपुर-शाहपुरा-अलवर 
 जयपुर-टोंक-झालावाड़ 
 जयपुर-दौसा-सवाईमाधोपुर 
 जयपुर-किशनगढ़-चित्तौड़गढ़ 
 जयपुर-चौमू
 बांसवाड़ा-प्रतापगढ़ 
 जयपुर-सीकर-झुंझुनं, चूरू-नोहर-हनुमानगढ़-गंगानगर

बून्दी (राजस्थान) : बून्दी रोडवेज की ...

 कोटपूतली-अलवर-कोटपूतली 
 कोटपूतली-शाहजहांपुर 
 चौमू-शाहपुरा-चौमू 
 दौसा-शाहपुरा-दौसा 
 टोंक-जयपुर-टोंक
 गंगानगर-हनुमानगढ़
 हनुमानगढ़- घड़साना-हनुमानगढ़
 गंगानगर-भादरा-गंगानगर
 सवाईमाधोपुर-लालसोट-जयपुर 
झालावाड़-बारां- जयपुर। 

जयपुर: राजस्थान रोडवेज ने तीन दिन ...

रोडवेज बसों के अलावा के कोई भी वाहन अंदर नहीं आने दिया जाएगा और  बसों को  आते जाते समय  सेनिटाइजर  किया जाएगा लंदन से 128 राजस्थानी ओं को लेकर शुक्रवार दोपहर 1:40 बजे पहली फ्लाइट सांगानेर एयरपोर्ट आएगी प्रवासियों को उनके खर्चे पर होटलों के लिए 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। 

Dainik Navajyoti


उद्योग विभाग में  एसीएस सुबोध    अग्रवाल में बिजली प्रसारण कंपनी के सीएमडी  दिनेश कुमार ने तैयारियों का जायजा लिया अग्रवाल ने कहा कि किसी प्रवासी को होम  क्वारंटाइन  नहीं होगा सभी का संस्थापन क्वॉरेंटाइन किया जाएगा गृह मंत्रालय की गाइडलाइन की पालना की जाएगी आरोग्य सेतु एवं राजकोविड इन्फो एप इन्फॉर्म डाउनलोड करना जरूरी होगा। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2TvJE4G

0 comments: