कार मेकेनिक का बेटा पढ़ेगा अब अमेरिका जाके ,इतने लाख रूपये की मिली स्कालर्शिप

अलीगढ़ मुश्लिम विश्वविधालय के केम्पस से संचालित एसटीएस हाईस्कूल के छात्र मोहम्मद शादाब ने प्रतिष्ठित अमेरिकी स्कॉलरशिप हासिल कर स्कुल का नाम रोशन  कर दिया। 


 "कैनेडी लुगर यूथ एक्सचेंज एंड स्टडी" यानी यस स्कॉलरशिप के तहत शादाब को अमेरिका में 10 महीने तक पढ़ने के लिए 28 हजार अमेरिकी डालर या करीब 20 लाख रुपये मिलेंगे ये स्कॉलरशिप अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा दी जाती है स्कॉलरशिप के तहत शादाब इसी साल जुलाई में अमेरिका जायेंगे जहा उन्हें दुनिया भर की संस्कृति के बारे में पढ़ने के बारे में मिलेगा। 


 शादाब एक मामूली से परिवार से आते है उनके पिता एक मोटर मेकेनिक है नोवी क्लास में पढ़ रहे शादाब ने बताया की उनकी सफलता के पीछे उनके  एसटीएस हाईस्कूल का बहुत बड़ा रोल है एसटीएस हाईस्कूल के प्रिंसिपल कैसर नफीस ने बताया कि उनके स्कूल में उन बच्चों को पढ़ाया जिनके परिवार की आर्थिक हालत एक दम खराब है और जो अपने बच्चो को महंगे स्कुल में नहीं भेज सकते। 


शादाब ने बताया की स्कॉलरशिप को हासिल करने के लिए पांच स्टेज पार करनी होती है इसमें  निबंध लिखना, साइंस और मैथ्स के टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन, इंग्लिश के टेस्ट, अमेरिकी एक्सपर्ट्स के पैनल के सामने इंटरव्यू और फिर पारिवारिक स्थिति का आकलन करने के बाद अगर कोई छात्र सफल होता है तो उसे ये स्कॉलरशिप दी जाती है। 


 भारत से इस साल शादाब के आलावा जामिया मिलिया इस्लामिया से एक और छात्रा का चयन हुआ है शादाब पढ़ाई पूरी होने के बाद देश की सेवा करने के लिए आईएएस ऑफिसर बनना  चाहते है हालाँकि शादाब को अभी ये चिंता सता रही है की जब वो वापिस लौटेंगे तो उनके आगे की पढ़ाई कैसे होगी क्योंकि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2Wg2WKd

Related Posts:

0 comments: