आजकल सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते है जिनमे लोगो की दिल दहलाने वाली सच्चाई सामने आती रहती है अब ऐसा ही एक वीडियो और सामने आया है।
ये वीडियो जयपुर के सबसे बड़े हॉस्पिटल एसएमएस का है इस वीडियो में एक डॉक्टर मरीज की पिटाई करते नजर आ रहा है एक न्यूज एजेंसी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल का बताया है।
इस वीडियो में एक डॉक्टर मरीज के बेड पर चढ़कर उस मरीज की बुरी तरिके से पिटाई कर रहा है राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि हमने इसकी रिपोर्ट मंगवाई है कि वास्तव में क्या हुआ होगा आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये घटना रविवार की है अस्पताल प्रशासन के अनुसार, जयपुर के चांदपोल बाजार इलाके में रहने वाले उत्तरप्रदेश निवासी मुबारिक (30) को अज्ञात जहर खाने और पेट संबंधी बीमारी के कारण एक जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मरीज की जाँच के लिए एक महिला चिकित्षक द्वारा खून लेने के दौरान मरीज ने हिंसक बर्ताव किया था और उसने चिकित्शक के साथ मारपीट की थी जब दूसरे पुरुष चिकित्शक ने और मरीज के परिजनों के बीच बचाव करने की कोशिश की तो उसने उन पर भी हाथ उठा दिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. डी एस मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में संभवत: काट छांट की गई है।
मामले का संज्ञान लेते हुए राजस्थान मानवाधिकार आयोग ने इसे एक गंभीर अपराध माना है, जिसमें एक मरीज की अन्य मरीजों के सामने पिटाई की गई इस संबंध में आयोग ने अस्पताल प्रशाशन से 25 जून तक रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
#WATCH: A resident doctor beat up a patient in Sawai Man Singh (SMS) Medical College in Jaipur, Rajasthan, yesterday. Raghu Sharma, Medical & Health Minister of Rajasthan says,' We have asked for a report on the video as to what really happened.' pic.twitter.com/9mU97nwif2— ANI (@ANI) June 3, 2019
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2IhvHku
0 comments: