पुलिस पर हमला करते हुए एक वीडियो सामने आया है इस वीडियो में आप देख सकते है कुछ लोग पुलिस टीम और वन रक्षको पर हमला करते हुए नजर आ रहे है।
एक शख्स ने तो फारेस्ट रेंज अधिकारी सी अनीता के सिर पर गन्ने से कई वर किये कथित तोर पर हमला करने वाले लोग तेलांगना राष्ट्रिय शमिति के बताये जा रहे है मामला तेलांगना के आसिफाबाद जिले के सिरपुर कगाजनगर का है और यह घटना शनिवार को वृक्षारोपण अभियान के दौरान हुई।
अधिकारी ने हमलावर शख्स की पहचान कर ली है हमलावर का नाम कोनेरू कृष्णा है वह स्थानीय निकाय में चेयरमेन है और इलाके के टीआरएस विधायक का भाई है फारेस्ट गार्ड की टीम राज्य सर्कार के आदेश के बाद इलाके में वृखारोपण करने के लिए गयी थी।
ये वृक्षारोपण अभियान कालेश्वरम इरीगेशन प्रोजेक्ट का हिस्सा है जो सीएम के चंद्रशेखर राव का दूसरा सबसे बड़ा सपना है महिला अधिकारी ने बताया कि वह लोगों को बता रही थीं कि वह सरकार के निर्देशों का पालन कर रही हैं।
लेकिन भीड़ में किसी ने उनकी बात नहीं सुनी पुलिस ने कहा की वः हमलावरों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार कर लेगी
#WATCH Telangana: A police team & forest guards were attacked allegedly by Telangana Rashtra Samithi workers in Sirpur Kagaznagar block of Komaram Bheem Asifabad district, during a tree plantation drive. (29-06) pic.twitter.com/FPlME1ygCp— ANI (@ANI) June 30, 2019
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2XI11CJ
0 comments: