अगर आप भी बड़े चाव से पीते है चाय तो अब हो जाइये सावधान,होती है ये खतरनाक बीमारियां !!

 सुबह की चाय सभी के दिन का एक बड़ा हिस्सा बन गई है इसके न मिलने पर सभी को ऐसा लगता कि मानो आज दिन शुरू होगा ही नहीं।


इससे कई नुकसान भी होते है जो हम आपको बताते है। 

चाय पेट में एसिडिटी बढ़ाती है और चाय आंतो और पेट को खराब करती है ज्यादा चाय के सेवन से पेट में नासूर हो सकता है।

Image result for chay pic

खाली पेट चाय पीने से पाचन-शक्ति खराब होती है और सोते समय पीने से नींद कम आती है।

Image result for chay pic

अधिक चाय पीने से हृदय की धड़कन बढ़ती है और हृदय की बीमारी की संभावना रहती है।

Image result for chay pic

चाय पीने से मुख्य हानि यह होती है की यह रक्त में आयरनको अवशोषित होने से रोकता है जिससे खून में आयरन की कमी हो जाती है खासतौर से शाकाहारी ,गर्भस्थ स्त्री ,अनीमिया (रक्त की कमी की बीमारी ) ज्यादा प्रभावित होते है क्योंकि उनके रक्त में पहले से ही आयरन की कमी होती है। 

Related image

रक्त में लोहे की कमी से थकान और रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी हो सकती हैं।

एक कप चाय में 4 ग्राम टैनिन होता है जो आपके शरीर में हानिकारक एसिड का काम करता है।

अगर आप एक कप चाय को एक-दो घण्टे रखा रहने दें और उसके बाद उसकी स्थिति देखेंगे तो आप चाय के रंग में परिवर्तन आ जायेगा और उसके ऊपर की निकोटिन की परत के नीचे काली चाय होगी चाय की यही दशा शरीर में जाने के बाद होती है।

अगर आप ऊँगली से चाय की परत को लगाकर देखें तो पाएंगे की यह चिपचिपी और मोटी होती है जो आंतो में चिपक कर विकार उत्पन्न करती है।



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2I4nC3S

0 comments: