दुनिया के सबसे बड़े यूजिंग एप व्हाट्सएप पर केरल कर छात्र ने ढूंढी इतनी बड़ी कमी ,फेसबुक ने किया इस तरह से सम्मानित

दुनिया के सबसे बड़े एप पर केरल के एक छात्र ने बग ढूंढकर उसके समाधान का भी रास्ता बताया इस छात्र का नाम है अनंतकृष्णा। 


अनंतकृष्णा ने करीब दो महीने पहले इस बग का पता लगाया तह स्मार्टफोन यूजर्स के बीच लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप WhatsApp में बग  खोजने वाले एक भारतीय छात्र को फेसबुक ने सम्मानित किया है व्हाट्सएप  का स्वामित्त्व फेसबुक के पास है 19 वर्षीय एस अनंतकृष्णा इंजीनियरिंग के छात्र है केरल के समाचारपत्र के अनुसार अनंतकृष्णा ने व्हाट्सएप पर मौजूद ये बग यूजर्स की जानकारी के बिना ही दुसरो की फाइलों को बुरी तरह से डिलीट करने की मंजूरी दे रहा था। 


अनंतकृष्णा ने ना सिर्फ इस बग की जानकरी दी बल्कि बग के सोल्यूशन का जब कंपनी ने टेस्ट किया तो उनके दिए सोल्यूशन से बग फिक्स हुआ तो फेसबुक ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला किया। 


फेसबुक ने  अनंतकृष्णा को 500 डॉलर (करीब 34,000 रुपये) का पुरस्कार दियाइसके साथ ही फेसबुक ने अनंतकृष्णा को अपने हाल ऑफ फेम में भी जगह देने का वादा किया है। 


आपकी जानकारी के लिए बता दे की फेसबुक और व्हाट्सएप अपने यूजर्स को अधिक से अधिक सुविधाएं देने के लिए नए-नए फीचर पर काम करते रहते हैं  इन्हीं फीचर्स को डेवल करते हुए कुछ कमियां रह जाती हैं जिन्हें बग कहते हैं। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2KvT3pa

0 comments: