इफ्तार पार्टी पर बीजेपी नेता के तंज से बिफरे नितीश कुमार ,अमित शाह ने दी कड़ी चेतावनी

केंद्रीय मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने बिहर के सीएम नितीश कुमार पर ट्वीट के जरिये मंगलवार को तंज कसते हुए कहा था की कितनी खूबसूरत तश्वीर होती जब नवरात्रि पर भी फलाहार का आयोजन करते। 


सिंह ने कहा की अपने धर्म कर्म में हम पिछड़ क्यों हो जाते और दिखावा में आगे रहते है जदयू के वरिष्ठ नेता और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा की उनकी इतनी हैसियत ही नहीं है व  हमारे नेता नितीश कुमार को कोई नसीहत दे उन्होंने कहा की यह वही गिरिराज सिंह है जो चुनाव के वक्त नितीश जी को 10 बार फोन करते थे और अपने पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए आग्रह किया करते थे। 


चौधरी ने कहा की आज व 4.5 लाख वोट से जीतकर संसद पहुंचे है और मंत्री बने हैं वह नीतीश कुमार की ही देन है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में माकूल हजज का ऑफर नहीं मिलने से भाजपा से  जदयू के नाराज होने की चर्चा के बीच चौधरी ने गिरिराज पर अपने हिन्दू समुदाय का बड़ा नेता बताने के चक्कर में कुछ भी अनाप शनाप बयानबाजी करने की आदत होने का आरोप लगाया। 


वही केंद्रीय ग्रह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रिय अध्य्क्ष अमित शाह ने फोन करके गिरिराज सिंह को फटकार लगायी है उनसे ऐसे बयां देने से बचने के लिए कहा है शाह ने कहा की इस  तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए आपकी जानकारी के लिए बता दे की बिहार में बीते दिनों से राजनितिक गलियारों में इफ्तार पार्टी का आयोजन हो रहा है। 


 इसी क्रम में बिहार के सीएम ने जीतनराम मांझी के साथ एक इफ्तार पार्टी में दिखे इसके बाद से ही राजनीति गरमा गई है। नीतीश का मांझी के साथ दिखने से लोग अलग-अलग तरह के कयास लगा रहें हैं। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2wBczZh

0 comments: