दुनिया के सबसे ताकतवर आदमी की उपाधि मिली पीएम मोदी को ,पछाड़ दिया इन ताकतवर देशो के आकाओ को भी

भारत और पीएम मोदी के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी आयी है पीएम नरेंद्र मोदी को ब्रिटिश हेराल्ड के एक पोल में रीडर्स ने दुनिया का सबसे ताकतवर सख्श चुना है। 


इस पोल में मोदी ने दुनिया के  अन्य ताकतवर नेताओं जैसे व्लादिमीर पुतिन, डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग को मात दी नोमिशेसन लिस्ट में दुनिया की 25  से ज्यादा हस्तियों को शामिल किया गया था और जज करने वाले पीनल एक्सपर्ट्स ने सबसे ताकतवर शख्स के तमगे के लिए 4 उम्मीदवारों का नाम सामने रखा। 


चयन प्रकिया का मूल्यनक इन सभी आंकड़ों के वयापक अध्ययन और रिसर्च पर  आधारित था  वोटिंग के लिए आम प्रकिरिया का इस्तेमाल नहीं किया गया था ब्रिटिश हेराल्ड के रीडर्स को अनिवार्य वन टाइम पासवर्ड  प्रोसेस के जरिए वोट करना था और हैरानी करने वाली बाते ये है हॉकी वोटिंग के दौरान साईट क्रेश भी गयी क्योंकि वोटर्स अपनी पसंदीदा हस्ती को जिताने में लग गए थे। 


शनिवार को वोटिंग खत्म होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी को सबसे  ज्यादा 30.9 प्रतिशत वोट मिले वो अपने  प्रतिद्वंदियों व्लादिमीर पुतिन, डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग से काफी आगे थे मोदी के बाद दूसरे सबसे ताकतवर सख्श में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन रहे, जिन्हें 29.9 प्रतिशत वोट मिले वहीं 21.9 प्रतिशत लोगों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सबसे ताकतवर शख्स माना। 


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर ब्रिटिश हेराल्ड मैगजीन के जुलाई संस्करण के कवर पेज पर भी प्रकाशित की जाएगी। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2XrSRhz

Related Posts:

0 comments: