ट्रेफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल संदीप साही ने एक रैप गया है।
इस रैप के जरिये ये जवान लोगो को ट्रेफिक रूल फॉलो करने के लिए बोल रहे है और सचेत कर रहे है की अगर ये रूल्स फॉलो नहीं किये तो 'आपका टाइम आएगा'संदीप साही अपने तनख्वाह के पैसो से दिल्ली वासियो को हेलमेट बाँटने का काम भी करते है।
पिछले चार सालो से संदीप इस मुहीम में लगे हुए और लगातार ट्रेफिक नियमो के प्रति जागरूक करते रहते है सोशल मीडिया पर दिल्ली पुलिस का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है लोग इसे काफी शेयर भी कर रहे है।
ट्रैफिक पुलिस ट्विटर के जरिए अनोखे तरीके से लोगों को ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करने का आग्रह करते हैं चाहे वो कोई फिल्मी डायलॉग हो या फिर फिर कोई जो ट्रेंड कर रहा है।
उसको जोड़ते हुए अनोखा कंटेंट देती है गली बॉय का सॉन्ग 'अपना टाइम आएगा'काफी फेमस हुआ था।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल सन्दीप शाही का ये रैप सुनिए,बहुत काम आएगा ! pic.twitter.com/t6MFdj5Krg
— Mukesh singh sengar (@mukeshmukeshs) June 18, 2019
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood http://bit.ly/2XYonkj
0 comments: