रावण को थी इन कामो को पूरा करने की मरने तक चाह ,हो जाते पुरे तो दुनिया का अंदाज होता आज बिलकुल जुदा

रावण की वजह से ही रामायण बनी रावण को मारने के लिए ही भगवान विष्णु को राम का अवतार लेके धरती पर अवतरित होना पड़ा। 


 रावण एक राक्षश था लेकिन वो बहुत ज्यादा ज्ञानी था उसे वेद पुराणों और शाश्त्रो की काफी समझ थी लेकिन उसका अहंकार ही उसके पतन का कारण बना रावण खुद को भगवान समझ बैठा इसलिए राम को उसका अंत करना पड़ा लेकिन रावण की कुछ इच्छाएं थी जो पूरा नहीं हो पायी मरते दम तक रावण को उन बातो का
अफ़सोस रहा था हम आपको बताते है की कोनसी इच्छाएं पूरा करने के लिए रावण मरते दम तक तड़प रहा था। 


1 रावण स्वर्ग तक सीढ़ी बनाना चाहता था उसकी इच्छा थी की व्यक्ति जिन्दा ही स्वर्ग तक चला जाये कहा तो ये भी जाता है रावण ने सीधी बनाने का काम भी शुरू कर दिया था लेकिन उससे पहले ही उसकी मृत्यु हो गयी। 


2 रावण सोने में सुगंध करना चाहता था उसको मानना था की अगर सोने में सुगंध हो जाएगी तो दुनिया में जहाँ भी सोना होगा उसको खोज लिया जायेगा। 


3 रावण समुन्द्र के पानी को मीठा करना चाहता था अगर रावण का ये काम पूरा हो जाता तो दुनिया में कही भी पानी की कमी नहीं होती। 


4 रावण लाल खून को सफेद बनाना चाहता था वो चाहता था की लाल खून की वजह से हत्या का आरोप सिद्ध हो जाता है इसलिए खून सफेद होना चाहिए। 


5 रावण चाहता था कि दुनिया के सभी लोग गोरे हो जाए और रंगभेद हमेशा के लिए दूर हो जाएं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2KdAVil

0 comments: