एयरफोर्स लॉन्च करेगी ये तगड़ा गेम ,एक बार फिर दुश्मन का खत्म करते नजर आएंगे विंग कमांडर अभिनन्दन

भारतीय वायुसेना आज एयर कॉम्बेट गेम लॉन्च करने जा रही है इस गेम के जरिये एयरफोर्स युवाओ को एयरफोर्स में आने के लिए प्रेरित करना चाहती है। 


 इस गेम के भारतीय वायु सेना के चीफ बीरेंद्र सिंह धनोआ लॉन्च करेंगे इस गेम को एंड्रॉयड और  आईओएस डिवाइस में खेला जा सकता है इस गेम में प्लेयर को दुश्मन के घेरे में घुसकर उसे खत्म करके लौटना होगा। 


 इस टच गेम का लोगो को काफी बेसब्रिस इ इंतजार है 10 दिन पहले ही भारतीय वायुसेना ने इस गेम के बारे में जानकारी दी थी आज वो गेम को लॉन्च करने की तैयारी में है इस गेम का तेजर भी वायरल हो रहा है। 


जिसमे विग कमांडर अभिनन्दन को दिखया गया है जो फाइटर प्लेन उड़ा रहा है और दुश्मन का खत्म करते नजर आ रहे है इस गेम में  प्लेयर पायलट बनेंगे और एयरक्राफ्ट टच कंट्रोल या ऑन-स्क्रीन बटन से कंट्रोल कर पाएंगे। 


इस टीजर के 43 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके है और 7 हजार से ज्यादा लाइक्स और  रि-ट्वीट्स हो चुके हैं लोग इस गेम के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड है इस गेम की ग्राफिक्स पर काफी काम किया गया है टीजर में देखने पर ये गेम रियल का एक्सपीरियंस देता है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2yrBI9S

0 comments: