लड़कियाँ इन संकेतो से जाने की जिसको आप डेट कर रहे है वो लड़का आपके लायक है या नहीं

हर रिलेशनशिप को परफेक्ट करने के लिए बहुत से पड़ावों से गुजरना पड़ता है उसका सबसे पहले पड़ाव  होता है। 


एक व्यक्ति को पार्टनर के नजरिये से देखना और उसके साथ उस रिश्ते की शरुआत करना अगर आप अपने रिश्ते को लेकर उलझन में हो और ये समझ नहीं पा रही है की आप जिस के साथ अपना जीवन बिताने का फैसला किया है  वो आप सही है या नहीं आज हम आपको कुछ बाते बताते है जिनकी मदद से आप जान सकते है की आपका पार्टनर आपके लिए सही है या नहीं। 


1 आजकल की बीजी लाइफ में हर बात याद रखना काफी मुश्किल है लेकिन जो आपके लिए खास है उसकी हर खास बात याद रखनी पड़ती है अगर वो आपकी बाते  याद नहीं रखता है और आपकी कही बाते सुनता भी नही है तो आप समझ लीजिये की आप उसकी लाइफ में कोई खास तवज्जो नहीं रखती है वो आपकी कुछ बाटे तो याद रख ही सकता है। 


2 किसी भी व्यक्ति को कुछ चाहिए होता है तो वो स चीज को पाने के लिए उसके पीछे भागता है लेकिन अगर आपका पार्टनर आपका साथ समय नहीं बीतता ,या फिर आपके रहने या ना रहने से उसे कोई फर्क नहीं पड़ता और वो आपके नजदीक रहने के बहाने भी नहीं ढूंढता है तो गर्ल्स इसे एक सिग्नल की तरह देखें। 


3 अगर कोई इंसान आपसे प्यार करता है तो आपके लिए काफी पजेसिव होगा लेकिन अगर आपका पार्टनर आपके किसी पुरुष दोस्त के होने पर ये नहीं पूछता की वो कौन था या फिर उसे आप बताती है आप अपने पुराने दोस्त के साथ डिनर पर गयी थी लेकिन इतना सुनने के बावजूद  भी आपको कुछ नहीं पूछता तो समझ लीजिये की वो आपको लेकर सीरियस नहीं है। 


4 अगर आपका पार्टनर आपके और  खुद के दोस्तों के बेच कोई फर्क नहीं करता तो आपके लिए सही नहीं है क्योंकि आपका पार्टनर आपको लेकर अलग अनुभव करेगा  कोई भी रोमांटिक रिलेशनशिप ऐसा नहीं चाहेगा जिसमें आपके साथ वो अपने किसी दोस्त की तरह ही बर्ताव करे जब आप किसी को पसंद करते हैं तो उसे स्पेशल फील करवाने के लिए प्रयास करते हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2N439iu

Related Posts:

0 comments: