बीजेपी के नेता सुषमा स्वराज का अचानक हार्ट अटेक से निधन हो गया इस बात से पुरे देश को काफी धक्का लगा सुषमा स्वराज एक शानदार नेता थी।
उनकी जगह कोई नहीं भर सकता सुषमा स्वराज के परिवार में उनके पति स्वराज कोष और बेटी बांसुरी कौशल है माँ के आखिरी समय में बांसुरी को उनके आसपास ही देखा गया था।
बांसुरी अपने पिता स्वराज की तरह बेहतरीन क्रिमिनल लॉयर है बांसुरी नेऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से ग्रेजएशन की पढ़ाई करने के बाद इनर टेम्पल से लॉ में बैरिस्टर की डिग्री ली और इसके बाद से वो इंडिया में ही लॉ प्रेक्टिस कर रही हैं।
बांसुरी सुप्रीम कोर्ट में कई इम्पोर्टेन्ट मुङो की पैरवी कर चुकी है और आजकल दिल्ली हिघ्कोर्ट के साथ सुप्रीम कोर्ट में भी प्रैक्सिस कर रही है।
बांसुरी अपनी माँ की तरह काफी खूबसूरत है लेकिन हेमशा उन्हें छोटे बालो में ही देखा जाता है वैसे तो बांसुरी की प्रोफ़ाइल में किसी तरह के विवाद में पड़ना नहीं लिखा है लेकिन उनका नाम तब उछला था जब आईपीएल घोटाले में ललित मोदी के साथ उनके ऑफिशियल करार और उनकी लीगल टीम में बांसुरी के शामिल होने की बात उठी थी।
इस मामले में बाद में सुषमा स्वराज पर भी आरोप लगा था की उन्होंने ललित मोदी की गलत तरिके से मदद की है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YZGWEx
0 comments: