कम पैसो में खरीदना है ब्रांडेड ड्रेस तो जाये देश के इन सबसे सस्ते बाजारों में

आजकल महंगाई इतनी बढ़ गयी है की आम आदमी अपनी मन की इच्छाओ को पूरा करने के लिए सौ बार सोचता है जिसमे कपड़े जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा है। 


लेकिन बढ़ती महंगाई की वजह से ढंग के कपड़े खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है लेकिन आग आप कम पेसो में अच्छे कपड़े खरीदना चाहते तो आज हम भारत की सबसे सस्ती जगहों के बारे में बताते है जहा आपको देश के सबसे सस्ते कपड़े मिल जायेंगे। 


दिल्ली :दिल्ली में मजनू का टीला ,रघुबीर नगर ,करोल बाग़ ,इंद्रपुरी इंद्रलोक ,भरत नगर ,लाल किला ,चॉंदनी चौक , पश्चिम पुरी, ईस्ट दिल्ली जैसी कई बाजारों में सेकंड हैंड कपड़े मिलते हैं ईस्ट दिल्ली में कई जगह जगह कपड़े और जींस किलो के भाव के अनुसार मिलते है यहाँ तक की शादी के लहंगे भी दो हजार की कीमत में आसानी से मिल जाते है। 


 यहाँ चंदनी चौक ,नेहरू पैलेस ,पालिका बाजार समेत कई ऐसे एरिया है जहा 100 रूपये की चीज 40 से 50 रूपये में मिल जाती है लेकिन दिल्ली में एक मात्र ऐसी जगह हैए जहा 100  रूपये की चीज 20 रूपये में मिलती है वो है चोर बाजार चोर बाजार में आपको सबसे सस्ते कपड़े मिल जायेंगे। 


पंजाब :पंजबा में लुधियाना का वुलन मार्किट में सबसे ज्यादा फेमस है खासकर  वुलन के कपड़ो की खरीदारी की जाये तो लुधियाना स्थित करीम पूरा बाजार और घूमर मंडी मार्केट आपके लिए काफी बेहतर विकल्प रहेंगे इस मार्केट में पार्टी वियर कपड़ो के साथ एक से बढ़कर एक वुलन कपड़ो की 1000 से ज्यादा दुकाने है पुरुषो के लिए भी इस मार्केट में हर तरह के कपड़े मिल जायेंगे सबसे खास बात तो यह है कि सभी कपड़ों पर आपको 40 से 50  परसेंट तक की छूट मिल जाएगी। 


मुंबई :मुंबई में कोलाबा मार्केट में अच्छे कपड़े मिलते है यहाँ सेकंडहैंड कपड़े पटरी पर मिलते है यहाँ कलरफुल कुर्ते ,जींस, शर्ट इनकी कीमत 50 से 300 रुपए तक की होती है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Z3RczJ

Related Posts:

0 comments: