आजकल 1 रूपये का कोई महत्व नहीं है लेकिन आपको बता दे की रेलवे यानि की IRCTC आपको 1 रूपये से भी कम यानि की 50 पैसे में 10 लाख रूपये का इंश्योरेंस दे रहा है।
49 पैसे के जीरो प्रीमियम पर IRCTC यात्रियों को Rs 10 लाख तक का इंश्योरेंस कवर देती है IRCTC ऑनलाइन पर टिकट बुक करते समय आपको इसका विकल्प मिलता है अगर आपने अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया है रो आपको बता दे की IRCTC की वेबसाइट से ट्रेन टिकट बुक करते समय आपको Travel Insurance का विकल्प मिलता है।
अगर आप इस विकल्प पर अपनी ट्रेन टिकट बुक करते समय टिक कर देंगे तो इसमें जितने भी यात्री उस पैसेंजर नेम रिकॉर्ड से यात्रा कर रहे होंगे उन सभी का ट्रेवल इंश्योरेंस हो जायेगा इसके बाद यात्री को एसएमएस के जरिये पॉलिसी की सारी जानकारी मिल जाएगी नॉमिनेशन करते समय आपको एक लिंक भी उपलब्ध करवाया जायेगा टिकट बुक करने के बाद पैसेंजर को इंश्योरेंस को साईट पर डिटेल्स भरनी होगी।
IRCTC के अनुसार, प्रीमियम भरने के बाद यात्री इसे कैंसिल नहीं कर सकतेइसका कोई रिफण्ड नहीं मिलेगा इस लाभ सिर्फ उन भारतीयों को मिलेगा को IRCTC यानी ऑनलाइन वेबसाइट या ऐप से अपनी टिकट बुकिंग करवाते हैं इस पॉलिसी में मृत्यु ,हमेशा के लिए तरह से डिसेबिलिटी, हमेशा के लिए पार्शियल डिसेबिलिटी और चोट लगने पर हॉस्पिटल के खर्चे आदि सम्मिलित हैं।
इसमें अधिकतम कवर 10 लाख का मिलेगा इसमें रेल दुर्घटना होने पर Rs 10 लाख मृत्यु या परमानेंट टोटल डिसेबिलिटी पर मिलेगापरमानेंट पार्शियल डिसेबिलिटी पर Rs 7.5 लाख का कवर मिले हॉस्पिटल के खर्चो के लिए 2 लाख का कवर मिलेगा मृत्यु के बाद शेष बचे ट्रांसपोर्टेशन के लिए Rs 10000 का कवर मिलेगा।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2mRLoHY
0 comments: