केंद्र सरकार के नए ट्रेफिक नियमो को इन राज्यों की सरकारों ने मानने से किया इंकार ,यहाँ जाने इसके कारन

एक सितम्बर से पुरे देश में ट्रेफिक नियम लागु कर दिए गए है इसमें यातायात के नियमो का उललंघन करने पर 10 गुना जुरमाना लगाया जायेगा। 


इन नियमो को लगाने के पीछे सरकार का मानना है की इससे जनता जागरूक होगी और नियमो का पालन करेगी मगर इन  कारन ये फैसला किया है यहाँ जाने इन राज्यों ने ये नियम लागु क्यों नहीं किये है। 


मध्य्प्रदेश की कमलनाथ सरकार में पीसी शर्मा ने रविवार को कहा की राज्य में एक सितम्बर से लागु नहीं किये जायेंगे शर्मा ने कहा की केंद्र ने यातायात नियमो का उललंघन करने पर भारी जुरमाना लगाया और राज्य सरकार चर्चा के बाद ही इस अधिनियम को लागु किया जायेगा इसी कारण संबंधित विभागों के प्रमुख सचिव से कहा गया है कि वे नए प्रावधानों का अध्ययन करें और जुर्माने की राशि केंद्र सरकार से कम करवाने के लिए कदम उठाएं। 


गुजरात में भाजपा सरकार होने के बावजूद भी ट्रेफिक के इन नए नियमो को लागु नहीं किया गया है राज्य के सीएम विजय रुपानी ने कहा है की वह आरटीओ से बातचीत करके ही इन नियमो को लागु किया जायेगा  परिवहन विभाग की तरफ से इसे लेकर अभी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है 


पंजाब की कांग्रेस सरकार ने भी इस अधिनियम को लागु नहीं किया है  ट्रैफिक पुलिस के पास इसे लेकर नोटिफिकेशन की कॉपी नहीं पहुंची है। 


राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है की राज्य में ट्रेफिक नियमो में बदलाव कानून लागु हो गया है लेकिन हमारा मानना है की जुरमाना लोगो की पहुंच से बाहर नहीं होना चाहिए। 


पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की नेतृत्व वाली तृणमूल कंग्रेस सरकार है राज्य सरकार ने पहले ही नए अधिनियम को मानने से इंकार कर दिया था राज्य के परिहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि राज्य में यह नियम लागू नहीं होगा केंद्र सरकार जब इस संशोधन को कानून बना रही थी हमने तभी इसका विरोध किया था। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2lUS0oJ

0 comments: