शादी के बाद पति और पत्नी को एक साथ रहना होता है और इस दौरान दोनों की कई आदतों के बारे में एक दूसरे को जानकारी होती है।
कुछ अच्छी होती है तो कुछ आदते शायद एक दूसरे में से किसी को पसंद भी नहीं आती पत्नी को पति की जो डट सबसे ज्यादा परेशान करती है वो है पति के गैस छोड़ने की आदत।
लेकिन क्या आप जानती है ये आदत आपके लिए काफी लाभदायक है जो आपकी उम्र लम्बी कर सकती है एक शोध में बात पता चली है जी हां, एक्जेटर के शोधकर्ताओं को अपनी रिसर्च में कुछ ऐसा ही मिला पतियों को छोड़कर ये बात पूरी दुनिया के लिए शॉक से कम नहीं है एक्जेटर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि पाद में इम्युनिटी बढ़ाने वाले गुण होते हैं।
इस बात में कोई दोराय नहीं है की महिलाओ की तुलना में पुरुषो का पेट अधिक फूलता है और अक्सर महिलाये अपने पति की गैस छोड़ने की आदत से काफी परेशान रहती है शोधकर्ताओ के अनुसार पाद से निकलने वाली गैस में हाइड्रोजन सल्फाइड नामक रासायनिक योगिक होता है और कम मात्रा में इसके संपर्क में आने पर सेहत को लाभ पहुंचते हैं अध्ययन करने वाले शोधकर्ताओं ने पेट फूलने के विज्ञान को समझने की कोशिश की।
सबसे पहले तो ये जान ले की मानव शरीर में कई सारे माइक्रोब्स मौजूद हैं जो कि खासतौर पर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल मार्ग में मिलते हैं जो की खास तोर पर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल मार्ग में मिलते हैं चयापचय प्रक्रिया के दौरान इन माइक्रोब्स से बनने वाले कुछ उत्पादों में सुरक्षात्मक गुण होते हैं और हाइड्रोजन सल्फाइड भी उन्हीं में से एक है।
सबसे दिलचस्प बात ये है की बदबूदार ही सही लेकिन हाइड्रोजन सल्फाइड में एंटीऑक्सीडेंट और अन्य गुण होते हैं जिन्हें सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है कई अध्ययनों में इस बात को माना गया है की हाइड्रोजन सल्फाइड बढ़ती उम्र में होने वाली बीमारियों के लिए काफी लाभदायी है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2loytg6
0 comments: