रिजर्व बैंक जल्द ही 100 का नया नोट जारी करने वाल ये नोट वार्निश होंगे इससे ये नोट जल्द खराब नहीं होंगे।
दरअसल रिजर्व बैंक को हर साल अरबो रूपये की कटे फ़टे और गंदे नोटों को बदलना पड़ता है इस पर्करीया में बैंक का भारी खर्च हो जाता है ऐसे में वार्निश नोटों के चलन में आने से रिजर्व बैंक को इस खर्च से भी राहत मिलने की उम्मीद है।
वार्निश नोट ट्रायल के तोर पर जारी करेगा और सफल रहने पर इसे आगे भी जारी रखा जायेगा रिजर्व बैंक ने अपनी 2018-19 की सालाना रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है अपनी सालाना रिपोर्ट में आरबीआई ने बताया की अन्तरराष्ट्रीय अनुभव बताता है कि वार्निश नोटों की उम्र लंबी होती है और ऐसे नोट जल्दी गंदे नहीं होते हैं।
गौरतलब है की भारतीय रिजर्व बैंक को हर साल अरबो रूपये कटे -फ़टे और गंदे नोटों को बदलना पड़ता है रिपोर्ट के अनुसार, आरबीआई ने 1 जुलाई, 2018 से लेकर 30 जून 2019 के बीच नोटों की छपाई की सिक्योरिटी पर 4,811 करोड़ रुपए खर्च किए वही बीते साल यह खर्च 4,912 करोड़ रुपए था।
इसके साथ ही रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि 10 और 100 रुपए के नोट कुल सर्कुलेशन के 47.2% हैं, जो कि बीते साल के 51.6% के मुकाबले कम है अपनी रिपोर्ट में रिजर्व बैंक ने ये भी बताया है की वह ऐसी तकनीक लाने वाले है जिसकी मदद से दृष्टिबाधित लोग भी नोट की पहचान कर सकेंगे।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2kkJe2G
0 comments: