लॉकडाउन के बीच आयी अच्छी खबर ,या कम्पनी देगी नए फ्रेशसरस को 40 हजार नौकरियां

लॉक डाउन के बाद पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी आने वाली है इसकी वजह से कई कंपनियों से नौकरी जाने का खतरा भी पैदा हो गया है। 

TCS way ahead in number of millionaire executives

आर्थिक नुकसान और बिजनेस ठप पड़ने के बाद नौकरी से निकालने का चलन भी आम है लेकिन इसी बीच एक अच्छी खबर आई है एक   ऐसी  कंपनी भी है जो मौजूदा वित्तीय वर्ष में 40 हजार नौकरियाँ  देने का फैसला किया है साथ ही कंपनी ने अपने मौजूदा लाखों कर्मचारियों में से किसी को नहीं निकालने का फैसला किया है। 

रिपोर्ट: दुनिया के टॉप 100 ब्रैंड में ...

जब पूरी दुनिया में नौकरी जाने का खतरा पैदा हो रहा है टाटा कंसलटेंसी सर्विस इस साल लगभग  40 हजार  नौकरियां देने का ऐलान किया है इसके बाद कम्पनी के एचआर प्रमुख मिलिंद  लक्कड़   ने कहा की  कि हम सभी 40000 फ्रेश ग्रैजुएट्स को  इस  साल भर्ती के लिए ऑफर लेटर भी दे चुके हैं  लॉकडाउन के बाद उनके लिए कोई खतरा नहीं है कंपनी आने वाले समय में सभी को नौकरी पर रखेगी । 

टीसीएस 100 अरब डालर की कंपनी - Divya Himachal ...

देश में सबसे प्रतिष्ठित कंपनियों में से एक टाटा कंसलटेंसी सर्विस ने घोषणा की है कि साढ़े चार लाख कर्मचारियों में से किसी की भी नौकरी नहीं जाएगी। 

दुनिया के टॉप 100 ब्रांड में बजा ...

कंपनी ने कहा है कि अगर आर्थिक और वैश्विक मंदी आती भी है तो इसका हमारे कर्मचारियों की नौकरी पर कोई आंच नहीं आएगी हालांकि कंपनी ने साफ किया कि इस साल  सैलरी में बढ़ोतरी नहीं हो पाएगी। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2KhuNpO

Related Posts:

0 comments: