1 दिसम्बर से पुरे देश में राष्ट्रिय राजमार्ग यानि की हाइवे से गुजरने पर अब आपको टोल पर लम्बी कतरो पर नहीं खड़ा होना पड़ेगा इसके लिए आपको नेशनल हाई वे के टोल प्लाजा पर सहूलियत मिलेगी।
अब आपके वाहन पर फास्टैग लगा होना चाहिए अब आप सोच रहे होंगे की फास्टैग मिलेगा कहा और इसके लिए कितने पैसे खर्च हो जायेंगे तो सबसे पहले ये जानले की आखिर फास्टैग है क्या और इसके फायदे क्या है फास्टैग इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा है की टोल प्लाजा पर लम्बी लाइने लगाने पड़ेगी साथ ही सहूलियत की वजह से किसी को नकदी भी पास में रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी टोल प्लाजा पर पेपर का इस्तेमाल भी कम होगा।
लेने में वाहनों की लम्बी लेने होने की वजह से प्रदूषण भी कम होगा और फास्टैग के इस्तेमाल पर कई तरह के कैशबैक और ऑफर भी मिलेंगे दरअसल फाटे एक इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन तकनीक है जो नेशनल हाई वे के टोल पलाजा पर है इस तेग को वहां के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है ताकि टोल प्लाजा पर मौजूद सेंसर इस पढ़ सके।
जब कोई वाहन टोल पलजा पर फास्टैग लें से गुजरती है तो ऑटोमेटिक रूप से टोल चार्ज कट जाता है इसके लिए वाहनों को रुकना ही पड़ेगा फास्टैग 5 साल के लिए एक्टिवेट रहता है इसे बस समय पर रिचार्ज करवाते रहे।
आपको बस न्यू गाड़ी खरीदते समय डीलर जैसे आरसी देता है वैसे ही आपको फास्टैग भी देगा इसकेलिए आपको अलग से चार्ज देना होगा पुराने वाहनों के लिए इसे नेशनल हाईवे के प्वाइंट ऑफ सेल अथवा प्राइवेट सेक्टर के बैंकों से भी खरीद सकते हैं इनमें सिंडिकेट बैंक, Axis बैंक, IDFC बैंक, HDFC बैंक, SBI बैंक, और ICICI बैंक से प्राप्त कर सकते है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/37nfVQR
0 comments: