किशोरावस्था किसी भी इंसान की सबसे सूंदर अवस्था होती है इस समय में पिछली कोई यादे नहीं रहती क्योंकि आप इतने युवा होते है की आपके पास पिछली कोई यादे नहीं रहती और ना ही भविष्य की कोई चिंता रहती है।
आपके लिया केवल वर्तमान ही सब कुछ होता है और यह वर्तमान इस धरती पर सबसे अधिक सपने देखने वाला स्थान बन जाता है क्योंकि यह वह स्थान होता है जब आप विपरीत लिंग के व्यक्ति के प्रति आकर्षित होने लगते हैं यह बहुत ही सामान्य और आवेगपूर्ण बात है कि आप जिसे पसंद करते हैं उसे आप प्यार भी करने लगे एक बार जब आपका दिमाग यह बात मान लेता है कि यह वह लड़का/लडकी है जिसे आप आप पसंद करते हैं तो वह आपके अस्तित्व का केंद्र बन जाता है आपके दिन केवल उसी के बारे में सोचने में निकल जाते है और रात में भी उसी के सपने आने लगते है आज हम आपको अपने क्रश को इम्पॉस करने के कुछ तरीको के बारे में बताते है जिन्हे अपनाके आप अपने क्रश को इम्प्रेस कर सकते है
किसी भी लम्बे और सफल रिलेशन्षिप के लिए जरूरी है की आप उसके साथ दोस्ती करे खुद उस व्यक्ति के स्थान पर खड़े होकर देखे देखे की आप ऐसा महसू करेंगे की यदि आपमें कोई इंट्रेस्ट दिखाए और आपसे कहे की में आपसे प्यार करता हूँ आप भी उसे तुरंत ही हाँ नहीं कहेंगे अगली बार अगर आप उससे मिले तो उससे ऐसे मिले की आप उसके दोस्त है।
एक दूसरे के जानने के लिए कभी भी आधुनिक तकनीक का सहारा ना ले आपके आवश्यक और अनचाहे मेसेज फक्र उसे लगे की आप उसका पीछा कर रहे है ऐसा करके आप अपने प्यार को खत्म कर रहे है।
आप अपनी दोस्ती को धीरे -धीरे उस स्तर पर लेकर जाये जहाँ जाकर आप बात कर सके की आप उनसे प्यार कर सकते है लेकिन अपना धैर्य बनाये रखे हो सकता है वो सोच ले की ये आपका जूनून हो इसलिए थोड़ी समझदारी के साथ काम करे।
अब आपके गेजेट्स को उपयोग करने का समय आ गया है आप अपने प्यार का इजहार कर सकते है और उसे मेसेज भी कर सकते है।
एक बार आप अपना चौथा कदम पार कर लेते है तो अब आप अंतिम चरण में आपको निश्चित हो सफलता मिलेगी परतनु सावधान रहे यह बहुत ही नाजुक चरण है इस बात को लेके जायदा उत्शुक न हो की वो आपको पसंद करता है या नहीं यदि आपके प्रयास सही हैं तो आपके प्यार के शरीर के हावभाव और आँखें सकारात्मक संकेत देते है आपके प्रति उसका नजरिया बदलने के लिए उसे थोडा समय दें और जब आपको लगे कि अब सही समय है अपना छिपा हुआ प्यार व्यक्त कर दें और उसके साथ समय का आनंद उठायें।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2rZpF3v
0 comments: