कई लड़कियों को लड़को के करीब जाने से डर लगता है इस कारण वे उम्रभर सिंगल ही रहती है मर्दो के लिए लड़कियों के मन में बैठे इस डर को एंड्रोफोबिया कहते हैं।
अगर आप भी किसी पुरुष के साथ असहज या डर महसूस होता है तो आप इस बीमारी से पीड़ित हो सकती है इस डर के कारण हो सकते है उच्च महिलाओ को डर लगता है की मर्दो के करीब जाने पर उन्हें शारीरिक नुकशान पहुंच सकता है वही कुछ महिलाओ को इमोशनली टूटने का डर लगता है कुछ मामले में ये डर बचपन से ही पनपना शुरू हो जाता है वही कुछ लड़कियों के मन में ये डर किशोरावस्था में आता है आज हम आपको बताते है की इसके कारण।
विशेषज्ञों के अनुसार महिलाओ के मन में बैठा इस तरह का डर हेल्दी रिलेशनशिप से दूर किया जा सकता है जब लड़कियों को अच्छा पार्टनर मिल जाता है तो धीरे धीरे उनके मन में बैठा हुआ ये डर दूर होने लगता है।
इस फोबिया से पीड़ित लड़कियों को अपने परिवार के सदस्यों जैसे पिता, भाई और कजिंस से डर नहीं लगता है लेकिन उन्हें परिवार से बाहर के किसी भी पुरुष से खतरा महसूस होता है।
इस डर के मन में बैठने का कारण बचपन में हुआ कोई खतरनाक हादसा हो सकता है जब आपके साथ कुछ दर्दनाक घटित हुआ होता है तो आपका दिमाग उसे रिकॉर्ड कर लेता है और उससे संबंधित डर पैदा कर देता है और बार -बार आपको उस खतरे से दूर रहने की चेतावनी देता है।
जिन महिलाओ को बचपन में सताया पीड़ित किया जाता है उनके मन में इस तरह का डर बैठ जाता है
किसी पुरुष के करीब जाने या उसके आसपास होने पर अगर आपको बेचैनी, पसीना आना या घृणा महसूस होती है तो आपको ये फोबिया हो सकता है कुछ महिलाओ को साइन में दर्द और तेज सांसो की शिकायत भी हो सकती है।
इसका कारण है जिन परिवारों में पुरुषो की हुकूमत चलती है वह पर लड़कियों के मन में डर बैठ जाता है पिता के अत्यधिक गुस्सैल और हिंसात्मक होने पर भी लड़कियों के मन में फोबिया बैठ जाता है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/37mRu69
0 comments: