विराट कोहली का असली घर इनमे से कोनसी जगह पर है ?

विराट कोहली इंडियन टीम के कैप्टन है वो इंडियन टीम के अब तक के सबसे सफलतम कप्तान में से एक माने जाते है विराट कोहली का फैन आपको दुनिया के हर कोने में मिल जायेगा। 





उन्होंने अनुष्का शर्मा से शादी की है उसके बाद वो मुंबई में आ गए है उन्होंने वहा पर वर्ली क्षेत्र में स्थित ओमकार 1973 टावर्स में एक भव्य फ्लैट खरीदा है इसका निर्माण अभी तक चालु है इसे 2020 तक पूरा बना दिया जायेगा। 


विराट कोहली ने इस सुपर लक्जरी प्रोजेक्ट के टॉवर सी में 35 वीं मंजिल पर 7,171 वर्ग फुट के अपार्टमेंट को 34 करोड़ रुपये में खरीदा है यह प्रोजेक्ट के डिजाइन और सुविधाओं को यूके के फोस्टर+ पार्टनर्स, बुरो हैपोल्ड, एलडीए, एचबीए और ईएसपीए जैसे ब्रांडों द्वारा चलाया जा रहा है। 


वैसे आपको बता दे की विराट कोहली का घर दिल्ली में भी है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की विराट दिल्ली के नहीं बल्कि मध्य्प्रदेश के एक छोटे से क्षेत्र कटनी के रहने वाले है विराट के दादा विभाजन के वक्त कटनी आ गए थे और विराट के पिता प्रेम कोहली ने भी  वही पर ही  गुलाबचंद स्कूल से पढ़े थे, जहां कुछ समय के लिए विराट ने भी पढ़ाई की उसके बाद वो सारंगपुर चले गए और फिर दिल्ली में शिफ्ट हो गए। 


 विराट के चाचा -चची आज भी कटनी में रहते है लेकिन विराट का घर दिल्ली में ही है लेकिन मुंबई में भी आते जाते रहते है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2RU797x

0 comments: