मोबाईल को चारजे करने के लिए लोग किसी भी चार्जर का उपयोग कर लेते है लेकिन क्या दूसरे चार्जर से मोबाईल को चार्ज करने से मोबाईल खराब हो सकता है।
आज हम आपको बताते है की मोबाईल को दूसरे चार्जर से मोबाईल करने से क्या होता है अगर साधारण मोबाईल की बात करे तो जिनमे फ़ास्ट चार्जिंग की फैसलिटी नहीं है वे सब 5 वाल्ट पर काम करते है, परन्तु चार्ज करने के लिए अलग अलग करंट एडाप्टर से लेते है छोटे फोन के एडप्टर 5 वाल्ट 0.3 एम्पेयर करंट, माध्यम बैटरी वाले एडप्टर 5 वाल्ट 1 एम्पेयर, तथा बड़े बैटरी वाले फ़ोन 5 वाल्ट, 2 एम्पेयर के हो सकते है।
मान लीजिये एडप्टर पर 5V, 2A लिखा है इसका अर्थ है की यह एडाप्टर 5 वाल्ट और करंट ज्यादा से ज्यादा 2 एम्पेयर तक दे सकता है इन सब एडॉप्टर में वोल्टेज फिक्स रहता है और चार्जिंग के समय मोबाईल एडप्टर अपने फोन का इस्तेमाल कर सकते है , बस ध्यान रखिये की उस चार्जर का आउटपुट वोल्टेज सामान हो अगर आप वैसा एडप्टर लेते है जिसका वोल्टेज तो सामान है करंट ओरिजिनल एडेप्टर से कम देता है जैसे की 5 वाल्ट 0.3 एम्पेयर।
करंट वाला इस सिथति में मोबाइल की चार्जिंग सर्किट डिमांड 1 एम्पेयर करती है पर एडाप्टर तो 0.3 एम्पेयर ही दे पायेगाइसलिए स्लो चार्जिंग होगा और ओरिजिनल एडप्टर की तुलना में यह चार्जर ज्यादा समय लेगा करंट ओरिजिनल एडेप्टर से जायदा देता है जैसे की 5V, 2A वाला जयादा करंट वाला एडप्टर लगाने से आपकी मोबाइल जल्दी चार्ज न होगी।
इस स्थति में भले ही एडप्टर जायदा करंट देने की क्षमता रखता हो पर मोबाईल की चार्जिंग सर्किट उतना ही लेगी जितना ओरिजिनल एडप्टर देता है और इस तरह यह एडप्टर उतना ही समय में चार्ज करेगा जितना की ओरिजिनल वाला एडप्टर लेता था।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2SaEjQm
0 comments: