क्या दूसरे चार्जर से मोबाईल को चार्जर करने से मोबाईल खराब हो जाता है ?

मोबाईल को चारजे करने के लिए लोग किसी  भी चार्जर का उपयोग कर लेते है लेकिन क्या दूसरे चार्जर से मोबाईल को चार्ज करने से मोबाईल खराब हो सकता है। 

Image result for dusre charger se mobile charge krne se kya mobail kharab ho jayega

आज हम आपको बताते है की मोबाईल को दूसरे चार्जर से मोबाईल करने से क्या होता है अगर साधारण मोबाईल की बात करे तो जिनमे फ़ास्ट चार्जिंग की फैसलिटी नहीं है वे सब 5 वाल्ट पर काम करते है, परन्तु चार्ज करने के लिए अलग अलग करंट एडाप्टर से लेते है छोटे फोन के एडप्टर  5 वाल्ट 0.3 एम्पेयर करंट, माध्यम बैटरी वाले एडप्टर 5 वाल्ट 1 एम्पेयर, तथा बड़े बैटरी वाले फ़ोन 5 वाल्ट, 2 एम्पेयर के हो सकते है। 

Image result for dusre charger se mobile charge krne se kya mobail kharab ho jayega

मान लीजिये एडप्टर  पर 5V, 2A लिखा है इसका अर्थ है की यह एडाप्टर 5 वाल्ट और करंट ज्यादा से ज्यादा 2 एम्पेयर तक दे सकता है इन सब एडॉप्टर में वोल्टेज फिक्स रहता है और चार्जिंग के समय मोबाईल एडप्टर अपने फोन का इस्तेमाल कर सकते है , बस ध्यान रखिये की उस चार्जर का आउटपुट वोल्टेज सामान हो अगर आप वैसा एडप्टर लेते है जिसका वोल्टेज तो सामान है करंट ओरिजिनल एडेप्टर से कम देता है जैसे की 5 वाल्ट 0.3 एम्पेयर। 

Image result for dusre charger se mobile charge krne se kya mobail kharab ho jayega

करंट वाला इस सिथति में मोबाइल की चार्जिंग सर्किट डिमांड 1 एम्पेयर करती है पर एडाप्टर तो 0.3 एम्पेयर ही दे पायेगाइसलिए स्लो चार्जिंग होगा और ओरिजिनल एडप्टर की तुलना में यह चार्जर ज्यादा समय लेगा करंट ओरिजिनल एडेप्टर से जायदा देता है जैसे की 5V, 2A वाला जयादा करंट वाला एडप्टर लगाने से आपकी मोबाइल जल्दी चार्ज न होगी। 

Related image

इस स्थति में भले ही एडप्टर जायदा करंट देने की क्षमता रखता हो पर मोबाईल की चार्जिंग सर्किट उतना ही लेगी जितना ओरिजिनल एडप्टर देता है और इस तरह  यह एडप्टर उतना ही समय में चार्ज करेगा जितना की ओरिजिनल वाला एडप्टर लेता था। 
Related image

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2SaEjQm

0 comments: