गाड़ी की सर्विस करवाते समय इन बातो का रखे ध्यान वरना गाड़ी ख़राब होते नहीं लगेगी देर !!

गाड़ी खरीदने के बाद उसकी मेंटेनेंस करना बहुत जरुरी होता है क्योंकि अगर इसकी मेनटनेंस ढंग से नहीं होगी तो गाडी को खराब होने में टाइम नहीं लगेगा। 



सही सर्विस नहीं होने पर गाड़ी में कोई न कोई दिक्क्त होती रहती है आज हम आपको बताते है की गाड़ी की सर्विस कराते समय किन बातो का ध्यान रखना जरुरी है जब भी  गाड़ी की सर्विस कराने जाये तो ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर में सर्विस करवाए इसमें लोकल सर्विस सेंटर की खर्चा थोड़ा ज्यादा होता है लेकिन इसमें कई फायदे भी होते है। 



यहाँ के मेकेनिक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी  का अच्छा खासी जानकारी रखते है  ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर में अच्छे टूल्स और पार्ट्स की कमी नहीं होती हैकई लोग पैसे बचाने के चक्कर में गाड़ी में नकली पार्ट्स डलवा लेते है। 



इससे गाड़ी को नुकशान हो सकता है और नकली पार्ट्स लगाने  पर गाड़ी बार खराब होती है इसके लिए गाड़ी में असली पार्ट्स ही लगवाए जब भी सर्विस करवाए वहाँ पर मौजूद रहे। 



और जो भी पार्ट गाड़ी में लगते है उनका पूरी तरह से निरिक्षण करे गाड़ी की सर्विस बुक का भी ध्यान रखे सर्विस में कितना खर्चा आएगा इसकी जानकारी पहले ही लेले नहीं तो बाद में परेशानी हो सकती है। 



इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/36iu7Jw

0 comments: